/sootr/media/media_files/2025/12/12/mp-ias-santosh-verma-promotion-stopped-officers-radar-2025-12-12-12-00-41.jpg)
BHOPAL. आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का प्रमोशन एक बार फिर रोक दिया गया है। 2012 बैच के वर्मा हाल ही में ब्राह्मणों पर दिए विवादास्पद बयान के कारण सुर्खियों में हैं। वहीं इनके मामले में सीएम मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया था।
उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद अब वर्मा को उप सचिव कृषि विभाग से हटाकर जीएडी पूल में अटैच किया गया है।
इनके साथ ही, 2012 बैच के तरुण भटनागर और 2013 बैच के ऋषि गर्ग का प्रमोशन भी नहीं होगा। विभागीय प्रमोशन कमेटी से इनमें से किसी को हरी झंडी नहीं मिली है।
डीपीसी की बैठक में हुई चर्चा
मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में गुरुवार, 11 दिसंबर को बैठक हुई। जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा और प्रशासन अकादमी के डीजी सचिन सिन्हा भी बैठक में शामिल हुए।
इस बैठक में प्रमोशन के मामलों पर चर्चा हुई। इसमें संतोष वर्मा, ऋषि गर्ग और तरुण भटनागर के मामले भी उठाए गए थे।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...
ये खबर भी पढ़िए...MP News: सीएम मोहन यादव का एक्शन, आईएएस संतोष वर्मा को कृषि विभाग से हटाया
जानें प्रमोशन रोकने के पीछे की वजह
सूत्रों के अनुसार, संतोष वर्मा पर एक क्रिमिनल केस और दो विभागीय जांच लंबित हैं। इसी कारण उनका प्रमोशन रुका है। वही स्थिति ऋषि गर्ग और तरुण भटनागर के मामले में भी है।
ऋषि गर्ग के खिलाफ एक विभागीय जांच पेंडिंग है। तरुण भटनागर के खिलाफ भी विभागीय जांच लंबित है। आईएएस ऋषि गर्ग वर्तमान में योजना आयोग के सदस्य सचिव हैं। आईएएस तरुण भटनागर इंदौर में अपर सचिव राजस्व के रूप में कार्यरत हैं। दोनों का नाम पहले भी प्रमोशन के लिए रिजेक्ट हो चुका है।
आईएएस संतोष वर्मा की खबर पर एक नजर...
|
अन्य अधिकारियों के प्रमोशन पर मिली मंजूरी
हालांकि, वर्ष 2002, 2010, 2013, 2017 और 2022 बैच के अन्य आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को डीपीसी से हरी झंडी मिल गई है। जानकारी के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव एम. सेलवेंद्रन को प्रमुख सचिव बनाया जाएगा।
इसके अलावा, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, उज्जैन कमिश्नर आशीष सिंह, और आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों को भी सचिव पद पर प्रमोशन मिलेंगे। वहीं, इनके प्रमोशन को लेकर जल्द आदेश जारी किए जाएंगे।
आज इन अधिकारियों के प्रमोशन के लिए होगी डीपीसी बैठक
शुक्रवार, 12 दिसंबर को राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन के लिए डीपीसी बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव मनीष रस्तोगी करेंगे। बैठक में धनराजु एस, संजीव सिंह, एम सेलवेंद्रन और अर्चना सोलंकी शामिल होंगे।
ब्राह्मण बेटियों पर विवादित टिप्पणी
वर्मा ने पहले बयान में ब्राह्मण समाज और उनके परिवारों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।
अजाक्स संगठन के प्रांतीय अधिवेशन में संतोष वर्मा को नया प्रांताध्यक्ष चुना गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक ब्राह्मण मेरे बेटे से संबंध नहीं बनाता, आरक्षण जारी रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण तब तक रहेगा, जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार समान नहीं होता।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश IAS संतोष वर्मा के फर्जी बरी कोर्ट आर्डर में निलंबित न्यायाधीश रावत को मिली जमानत
आईएएस वर्मा का हाईकोर्ट पर आरोप
एक कार्यक्रम में वर्मा ने कहा कि एसटी वर्ग के बच्चों को सिविल जज नहीं बनने दिया जा रहा है। वर्मा ने आगे कहा कि यह वही हाईकोर्ट है, जिससे हम बाबा साहब के संविधान के हिसाब से चलने की गारंटी मांगते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/1bf02302-168.jpg)