कितनों को मारोगे, हर घर से संतोष निकलेगा...फिर चर्चा में आए आईएएस संतोष वर्मा, नया वीडियो वायरल

आईएएस संतोष वर्मा ने फिर से अपना तेवर दिखाया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह सांसद चंद्रशेखर आजाद की बातों को दोहरा रहे हैं। क्या है मामला...चलिए बताते हैं

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
IAS-santosh-verma-NEW-viral-video-controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में आईएएस अधिकारी और अजाक्स (अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ) के अध्यक्ष संतोष वर्मा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, "तुम कितने संतोष वर्मा को मारोगे, कितने को जलाओगे, हर घर से संतोष निकलेगा।"

इस बयान ने फिर से उनके खिलाफ विवाद खड़ा कर दिया है। ये पहला मौका नहीं है जब संतोष वर्मा विवादों में आए हैं। इससे पहले उनका "ब्राह्मण बेटी" वाला विवाद भी चर्चा में रहा था। उस समय उनके इस बयान पर कई ब्राह्मण संगठनों और राजनीतिक पार्टियों ने कड़ी आलोचना की थी। सरकार ने उन्हें नोटिस ( IAS अफसर संतोष वर्मा को नोटिस) भी भेजा था।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

बयान कहा सांसद चंद्रशेखर रावण से कनेक्शन

IAS संतोष वर्मा का यह नया बयान उनके पुराने तेवरों को ही दिखाता है। इससे पहले, भीम आर्मी के प्रमुख और सांसद, चंद्रशेखर आजाद ने संतोष वर्मा के समर्थन में कहा था कि कितनों संतोष वर्मा को मारोगे, हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा। इस बयान को फिर से संतोष वर्मा ने दोहराया है।

IAS वर्मा का कहना है कि ये बात उन्हें फोन पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने कही थी। वो तो अजाक्स भवन में संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस बारे में बात कर रहे थे। वर्मा ने अपनी बात की शुरुआत इस तरह से की कि भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण ने ये कहा था कि कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे।

वर्मा ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह उनकी आपसी बैठक का है। यह संघ की बैठक से जुड़ा हुआ है। इसमें कुछ भी गलत नहीं कहा गया है। जो बयान है, वो किसी और ने दिया है, इसलिए इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।

फिर उठ रहे सवाल

भोपाल में कर्मचारी अधिकारी संगठन के लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या संवैधानिक नियमों और सामाजिक समरसता के प्रति जिम्मेदार व्यक्ति को इस तरह के बयान देने का अधिकार है? क्या केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने जो कार्रवाई की मांग की थी, उसका कोई असर नहीं हुआ?

वायरल वीडियो में क्या था?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सिर्फ 31 सेकंड का है। इसमें संतोष वर्मा अजाक्स के पदाधिकारियों से बात कर रहे हैं। हालांकि, वीडियो के बाद क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है। वीडियो में वे बार-बार यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा। 

क्या था ब्राह्मण बेटी वाला आईएएस संतोष वर्मा का बयान ?

publive-image

अजाक्स (Ajjaks Madhya Pradesh) संगठन के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान IAS अफसर संतोष वर्मा (ias santosh verma bayan) को संगठन का नया प्रांताध्यक्ष चुना गया था।

इस दौरान अपने भाषण में संतोष वर्मा ( IAS संतोष वर्मा विवादित बयान) ने कहा था कि,जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए

अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा यह भी कहा कि समाज में आरक्षण (Reservation ) तब तक रहेगा, जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार समान नहीं होता।

अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

IAS संतोष वर्मा के फर्जी बरी कोर्ट आर्डर में निलंबित न्यायाधीश रावत को मिली जमानत

आईएएस संतोष वर्मा पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिए संकेत

आईएएस संतोष वर्मा और जज रावत के बीच हुई 114 बार बात, आदेश सुबह 4 से 7 बजे के बीच बना

आईएएस संतोष वर्मा केस के न्यायाधीश ने खुद के लिए मांगी अग्रिम जमानत, हो चुके हैं निलंबित

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद आईएएस संतोष वर्मा अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा IAS अफसर संतोष वर्मा को नोटिस IAS अफसर संतोष वर्मा IAS संतोष वर्मा विवादित बयान
Advertisment