हर ब्राह्मण परिवार से निकलेगी दुर्गा और काली: IAS संतोष वर्मा के बयान पर बरसीं महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया

मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान दिया, जिससे राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में आक्रोश फैल गया। वर्मा का बयान आरक्षण से जुड़ा था और इसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
santosh-verma-ias-controversial-statement-reservation-protests-harsha-richariya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने हाल ही में ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद से ही आईएएस संतोष वर्मा का विरोध हो रहा है।

कई सामाजिक संगठनों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। इस बीच महकुंभ से चर्चा में आईं 'साध्वी हर्षा रिछारिया' ने आईएएस संतोष वर्मा के ब्राह्मण बेटियों वाले बयान (ias santosh verma bayan) पर पलटवलार किया है। हर्षा रिछारिया ने कहा कि हर ब्राह्मण परिवार से दुर्गा, काली और खप्परधारी निकले।

हर ब्राह्मण परिवार से निकलेगी दुर्गा और काली  

Mahakumbh से वायरल साध्वी और सनातनी प्रचारक हर्षा रिछारिया (sadhvi harsha richariya) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संतोष वर्मा के बयानों पर तीखा हमला किया।

हर्षा ने कहा कि हर ब्राह्मण परिवार से दुर्गा, काली और खप्परधारी निकले। फिर इसी भारत में महाभारत होगी। हर्षा का कहना था कि अगर ब्राह्मण समाज के स्वाभिमान पर कोई हमला करेगा तो वे आखिरी तक लड़ने के लिए तैयार हैं।

आइए जानतें हैं कि आईएएस संतोष वर्मा (ias santosh verma case) के विवादित बयानों के बारे में-

ब्राह्मण बेटियों पर विवादित टिप्पणी 

वर्मा ने पहले बयान में ब्राह्मण समाज और उनके परिवारों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।

अजाक्स संगठन के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान जब संतोष वर्मा को संगठन का नया प्रांताध्यक्ष चुना गया। इसी दौरान संतोष वर्मा ने कहा कि, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में आरक्षण (Reservation ) तब तक रहेगा, जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार समान नहीं होता।

 सांसद चंद्रशेखर का संतोष वर्मा को समर्थन 

हाल ही में भीम आर्मी के प्रमुख और सांसद, चंद्रशेखर आजाद ने संतोष वर्मा के समर्थन में कहा था कि-

कितने संतोष वर्मा मारोगे, हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा। इस बयान को फिर से संतोष वर्मा ने दोहराया है। IAS वर्मा का कहना है कि ये बात उन्हें फोन पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने कही थी। वो तो अजाक्स भवन में संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस बारे में बात कर रहे थे। वर्मा ने अपनी बात की शुरुआत इस तरह से की कि भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण ने ये कहा था कि कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे।

आईएएस वर्मा का हाईकोर्ट पर आरोप

एक कार्यक्रम के दौरान वर्मा ने कहा कि एसटी वर्ग के बच्चों को सिविल जज कोई और नहीं, बल्कि हाईकोर्ट नहीं बनने दे रहा है। वर्मा ने आगे कहा कि यह वही हाईकोर्ट है, जिससे हम बाबा साहब के संविधान के हिसाब से चलने की गारंटी मांगते हैं।

कौन है हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया उत्तराखंड से हैं और 31 साल की हैं। उनका घर भोपाल, मध्य प्रदेश में है। हर्षा आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं। वह महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं। इस अखाड़े में नागा साधु आते हैं। हर्षा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर खुद को एंकर, मेकअप आर्टिस्ट, और सोशल एक्टिविस्ट बताया है।

वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं। इन दिनों हर्षा मीडिया में खूब चर्चा में हैं। उन्हें प्रयागराज महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई हैं।

समाज में बढ़ता आक्रोश

IAS संतोष वर्मा के विवादित बयानों के बाद, मध्य प्रदेश और देश भर में उनके खिलाफ विरोध की लहर दौड़ पड़ी है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रही हैं। राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने वर्मा के बयानों को खतरनाक बताया है, जो समाज में अस्थिरता पैदा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...

कितनों को मारोगे, हर घर से संतोष निकलेगा...फिर चर्चा में आए आईएएस संतोष वर्मा, नया वीडियो वायरल

IAS संतोष वर्मा के फर्जी बरी कोर्ट आर्डर में निलंबित न्यायाधीश रावत को मिली जमानत

आईएएस संतोष वर्मा पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिए संकेत

आईएएस संतोष वर्मा और जज रावत के बीच हुई 114 बार बात, आदेश सुबह 4 से 7 बजे के बीच बना

Mahakumbh sadhvi harsha richariya आईएएस संतोष वर्मा ias santosh verma bayan ias santosh verma case
Advertisment