सीएम मोहन यादव आज करेंगे आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ, कला कौशल का हुनर दिखाएंगे अफसर

आईएएस सर्विस मीट 2025 आज, 19 दिसंबर से भोपाल में शुरू हो रहा है। इसमें अफसर खेल, संस्कृति और कला कौशल दिखाएंगे। इसका शुभारंभ सीएम के जरिए किया जाएंगा। जानें पूरा कार्यक्रम...

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
mp-ias-service-meet-2025-bhopal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. भोपाल में आज, 19 दिसंबर से मध्यप्रदेश के IAS अफसरों का जमावड़ा होगा। ये अफसर आज से शुरू हो रही तीन दिनी IAS सर्विस मीट में भाग लेंगे। इसमें सहायक कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव, पूर्व अफसर और उनके परिवार शामिल होंगे।

वे प्रशासनिक काम से हटकर अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासन अकादमी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जरिए किया जाएगा। फिर अरेरा क्लब में दिनभर और देर रात तक कार्यक्रम होंगे।

एसोसिएशन की तैयारी पूरी

एमपी आईएएस एसोसिएशन (MP IAS Association) ने सर्विस मीट 2025 की तैयारी पूरी कर ली है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने तारीखों की पुष्टि कर दी है। यह कार्यक्रम 19 से 21 दिसंबर तक होगा।

हर साल की तरह इस बार भी टीमें बनाई गई हैं। तीन दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने का काम पदाधिकारियों को दिया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी कांग्रेस के 780 ब्लॉक अध्यक्ष घोषित: धार और मनावर के अध्यक्षों के नाम पर अभी होल्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

mp goverment two year

इस बार क्या होगा खास...

19 दिसम्बर को सुबह 11 बजे सेमिनार होगा। इसका विषय Successful business initiatives that touch the lives of ordinary citizens रखा गया है। इसमें PolicyBazaar.com के CEO सरबवीर सिंह मुख्य वक्ता होंगे।

इस शर्त पर सर्विस मीट में शामिल हो सकेंगे अधिकारी 

सभी IAS अधिकारियों को सेमिनार और मीट में शामिल होने की अनुमति दी गई है। वहीं, इसके लिए कुछ शर्त भी लागू की गई है। इसमें अधिकारियों को अपनी इलाके की कानून-व्यवस्था की समीक्षा करनी होगी। प्रोग्राम के बाद 22 दिसम्बर को सभी को अपनी पोस्ट पर लौटना जरूरी है।

यदि इन अधिकारियों के जिलों की हालात संवेदनशील हों, तो संबंधित अधिकारी मीट में नहीं जा सकेंगे। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अवर सचिव फरहीन खान ने जारी किया है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: खिलेरी मामले में सरकार को तीसरी बार झटका, विवाद के बाद फिर बनेंगे भोपालगढ़ में डीएसपी

एमपी आईएएस सर्विस मीट की खबर पर एक नजर...

  • एमपी के आईएएस अफसर 19 से 21 दिसंबर तक भोपाल में होने वाली सर्विस मीट 2025 में शामिल होंगे।

  • कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम मोहन यादव प्रशासन अकादमी में करेंगे।

  • तीन दिनों में खेल प्रतियोगिताएं, बोट क्लब में बोटिंग रेस और शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

  • अफसर क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेंगे और अपनी कला भी दिखाएंगे।

  • कलेक्टर, एसडीएम, सीईओ जिला पंचायत समेत फील्ड अफसर परिवारों के साथ भोपाल में रहेंगे, जिससे माहौल और भी दोस्ताना बनेगा।

ये खबर भी पढ़िए...पुलिस की ढिलाई पर सीएम सख्त: रायसेन एसपी और भोपाल के दो टीआई हटाए गए

सीएम करेंगे सर्विस मीट का शुभारंभ

इस बार भी सर्विस मीट की शुरुआत सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में होगी। कार्यक्रम प्रशासन अकादमी से शुरू होगा। इसके बाद अरेरा क्लब में खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें क्रिकेट, वॉलीबॉल और फुटबॉल शामिल हैं। बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस भी रखे गए हैं।

बोट क्लब में बोटिंग रेस खास आकर्षण रहेगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें नाटक और फिल्मी गीतों की पेशकश होगी। साथ ही रैम्प वॉक भी कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल न्यूज: मध्य प्रदेश में अब किसी भी जिले की रजिस्ट्री भोपाल से होगी, जानिए कैसी होगी नई व्यवस्था

फील्ड अफसर परिवारों के साथ पहुंचेंगे भोपाल

आईएएस सर्विस मीट के दौरान जिलों में काम करने वाले कई अफसर भोपाल में रहेंगे। इसमें कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत और नगर निगम आयुक्त शामिल होंगे। एसडीएम, अपर कलेक्टर और सहायक कलेक्टर भी पहुंचेंगे।

इसके साथ अपर आयुक्त और संभागायुक्त जैसे अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अधिकारियों के परिवार भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। इससे माहौल और भी हल्का और दोस्ताना रहेगा।

19 दिसम्बर के कार्यक्रम

आज कार्यक्रम की शुरुआत प्रशासन अकादमी में होगी, जिसमें उद्घाटन और फोटो सेशन होंगे। इसके बाद पैनल डिस्कशन दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक होगा। अरेरा क्लब में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जैसे 4 गुणा 50 मीटर रिले रेस, वॉलीबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रैपिड चेस, कैरम, पूल, बिलियर्ड्स और ब्रिज। इसके साथ ही कल्चरल इवेंट और ट्रेजर हंट भी होंगे।

20 दिसम्बर के कार्यक्रम

20 दिसंबर को बोट क्लब में बोट रेस प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से होगी। इसके बाद टी-20 फुटबाल, कुकिंग काम्पटीशन, पतंगबाजी, जस्ट ए मिनट, टी-5 क्रिकेट और फन गेम्स होंगे। बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, पूल, बिलियर्ड्स, ब्रिज, रैपिड चेस, एक्सटेम्पोर पोएट्री, अंताक्षरी और डीजे नाइट का भी आयोजन होगा।

21 दिसम्बर के कार्यक्रम

21 दिसंबर को साइक्लिंग, क्विज, डम्ब कराडे, टग ऑफ वार, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, पूल, बिलियर्ड्स, ब्रिज और रैपिड चेस होंगे। कार्यक्रम का समापन अरेरा क्लब में क्लोजिंग सेरेमनी और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ होगा।

MP News मध्यप्रदेश भोपाल न्यूज सीएम मोहन यादव आईएएस सर्विस मीट आईएएस अफसर मनु श्रीवास्तव एमपी आईएएस एसोसिएशन
Advertisment