/sootr/media/media_files/2025/11/27/mp-ias-service-meet-2025-bhopal-2025-11-27-12-08-53.jpg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश के आईएएस अफसर इस दिसंबर थोड़ा वक्त निकालेंगे। इस दौरान वे आईएएस सर्विस मीट में हिस्सा लेंगे। यह मीट तीन दिनों तक भोपाल में होने वाली है। इसमें रोज की भागदौड़ और ऑफिस के काम से राहत मिलेगी।
सहायक कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव तक सभी अफसर यहां जुड़ेंगे। वहीं, इस दौरान अलग अलग गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। अफसर अपना कला और कौशल भी दिखाएंगे।
एसोसिएशन ने शुरू की तैयारी, तारीखें तय
एमपी आईएएस एसोसिएशन (MP IAS Association) ने सर्विस मीट 2025 की तैयारी शुरू कर दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने तारीखों की पुष्टि कर दी है। यह कार्यक्रम 19 से 21 दिसंबर तक होगा।
हर साल की तरह इस बार भी टीमें बनाई गई हैं। तीन दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने का काम पदाधिकारियों को दिया गया है। सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...
ये खबर भी पढ़िए...पुलिस की ढिलाई पर सीएम सख्त: रायसेन एसपी और भोपाल के दो टीआई हटाए गए
सीएम करेंगे सर्विस मीट का शुभारंभ
इस बार भी सर्विस मीट की शुरुआत सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में होगी। कार्यक्रम प्रशासन अकादमी से शुरू होगा। इसके बाद अरेरा क्लब में खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें क्रिकेट, वॉलीबॉल और फुटबॉल शामिल हैं। बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस भी रखे गए हैं।
बोट क्लब में बोटिंग रेस खास आकर्षण रहेगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें नाटक और फिल्मी गीतों की पेशकश होगी। साथ ही रैम्प वॉक भी कराया जाएगा।
एमपी आईएएस सर्विस मीट की खबर पर एक नजर...
|
फील्ड अफसर परिवारों के साथ पहुंचेंगे भोपाल
आईएएस सर्विस मीट के दौरान जिलों में काम करने वाले कई अफसर भोपाल में रहेंगे। इसमें कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत और नगर निगम आयुक्त शामिल होंगे। एसडीएम, अपर कलेक्टर और सहायक कलेक्टर भी पहुंचेंगे।
इसके साथ अपर आयुक्त और संभागायुक्त जैसे अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अधिकारियों के परिवार भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। इससे माहौल और भी हल्का और दोस्ताना रहेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/26/mp-goverment-two-year-2025-11-26-16-41-47.jpeg)