पुलिस की ढिलाई पर सीएम सख्त: रायसेन एसपी और भोपाल के दो टीआई हटाए गए

मध्यप्रदेश सरकार ने रायसेन के एसपी पंकज पांडे को हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है। साथ ही सीएम ने मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पंवार और टीला जमालपुरा थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह को हटाने के निर्देश दिए।

author-image
Ravi Awasthi
एडिट
New Update
mp cm phq action

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.  मध्यप्रदेश सरकार ने रायसेन जिले के एसपी आईपीएस पंकज पांडे को देर रात हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है। सीएम ने भोपाल के मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पंवार और टीला जमालपुरा प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह को हटाने के निर्देश दिए।

सीएम ने वरिष्ठ अफसरों की बैठक ली

सीएम मोहन यादव रात करीब सवा आठ बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे। सीएम ने वरिष्ठ अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने रायसेन में बच्ची से रेप के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने नाखुशी जताई। साथ ही चक्काजाम पर पुलिस की ढीली कार्रवाई से भी नाराज दिखे। उन्होंने रायसेन एसपी पंकज पांडेय को हटाकर मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें...इंदौर में ट्रैफिक तोड़ रही जोमैटो, स्वीगी, ब्लिंकिट जैसी ई-कॉमर्स डिलीवरी कंपनियां, CP की समझाइश

सीएम का सख्त एक्शन

मुख्यमंत्री ने दुष्कृत्य मामले को लेकर रायसेन जिले में पनप रहे आक्रोश पर चिंता जताई। सीएम ने कहा कि मुख्य हाइवे घंटों तक जाम रहा। पुलिस का रवैया इस दौरान ढीला रहा। यह कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगो का समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त कराया जा सकता था। उन्होंने आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर भी अफसरों से सवाल किए।

ये भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

पुलिस के रवैए से सीएम खफा

सीएम ने शहर में नकाबपोशों द्वारा गाड़ियों में की जाने वाली तोड़फोड़ व मारपीट की घटनाओं पर भी चिंता जताई। इस बारे में उन्होंने भोपाल पुलिस आयुक्त ​हरिनारायण चारी मिश्रा से जवाब तलब किया। सीएम ने मिसरोद थाना क्षेत्र के एक कैफे व टीलाजमालपुरा क्षेत्र में गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ की वारदातों की भी जानकारी ली। सीएम ने मिसरोद थाना क्षेत्र में महज ​ढाई सौ रुपए के लिए एक हवलदार द्वारा दो मैकेनिकों की पिटाई की घटना को भी गंभीरता से  लिया। इसके बाद उन्होंने दोनों ही थानों के प्रभारियों को हटाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें...बजरंग दल और अबाक्स कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत, पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर मचा हंगामा

कमजोर निगरानी व्यवस्था पर अफसरों को फटकार

मुख्यमंत्री ने राजधानी में बढ़ती गुंडागर्दी पर पुलिस आयुक्त ​हरिनारायण चारी मिश्रा से भी जानकारी ली। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि रात की गश्त बढ़ाएं। पुलिस सड़क पर उतरे। उन्होंने कहा कि गुंडे बदमाशों के साथ सख्ती से पेश आएं। कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कमजोर  निगरानी व्यवस्था को लेकर भी वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार लगाई। 

ये भी पढ़ें...एमपी के इस जिले में निर्वाचन कक्ष बनाने के नाम पर कलेक्ट्रेट परिसर में काट दिए 1500 पेड़

चौथे दिन भी आरोपी का सुराग नहीं

इधर,दुष्कृत्य मामले के आरोपी सलमान का पुलिस चौथे दिन भी सुराग नहीं लगा सकी। बैठक में बताया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 टीमें लगाई गई हैं। करीब 300 पुलिसकर्मी उसकी तलाश में जुटे हैं। बच्ची एम्स भोपाल में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत में सुधार है।

बता दें कि गत 21 नवंबर की शाम 6 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान 23 वर्षीय आरोपी सलमान उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने जंगल में ले गया। यहां बच्ची से दुष्कर्म कर भाग गया। बच्ची खून से लथपथ हालत में जंगल में मिली थी। वारदात रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के आदिवासी बाहुल्य गांव पांजरा की है।

सीएम मोहन यादव पुलिस मुख्यालय रायसेन एसपी हरिनारायण चारी मिश्रा सीएम का सख्त एक्शन आईपीएस पंकज पांडे
Advertisment