इंदौर-बैतूल हाईवे पर पुलिया से कार नदी में गिरी, दो की मौत, दो को बचाया

मध्य प्रदेश के इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कालीसिंध नदी की पुलिया से एक अर्टिगा कार गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Sanjeet kumar dhurwey
New Update
culvert ertiga car fall

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News. मध्य प्रदेश के इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कालीसिंध नदी की पुलिया से एक अर्टिगा कार गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रविवार सुबह 11 बजे कमलापुर थाना क्षेत्र के चापड़ा गांव के पास हुआ।

पुलिया पर कैसे हुआ हादसा?

मदुरई से इंदौर की ओर जा रही अर्टिगा कार पुरानी संकरी पुलिया पर पहुंची। सामने से आ रहे ट्रक को देखकर ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और कार सीधे नदी में गिर गई। यह पुलिया करीब 100 साल पुरानी है। इसकी रेलिंग टूट चुकी है।

पुलिया की लंबाई 11 मीटर और ऊंचाई 12 फीट है। पिछले दो महीनों में यह चौथा हादसा है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पुलिया की मरम्मत या सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

ये खबरें भी पढ़ें:

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

अमहदाबाद विमान हादसे का असर: AIR INDIA की इंदौर–दिल्ली फ्लाइट 15 जुलाई तक रद्द

हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल 

सड़क हादसा में कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ओपी (40) निवासी अमृतसर और आनंद राज (40) निवासी इंदौर के रूप में हुई है। दोनों लोग साउथ इंडियन डिशेज बनाने का काम करते थे। घायल इलैयाराजा (40) निवासी जयपुर और उच्चतेवन (44) निवासी चंडीगढ़ को बागली के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 5 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर 

हादसा इंदौर-बैतूल हाईवे पर हुआ: रविवार सुबह 11 बजे इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कालीसिंध नदी की पुलिया से एक अर्टिगा कार गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

संकरी पुलिया पर हुआ हादसा: कार पुरानी संकरी पुलिया पर पहुंची, और सामने से आ रहे ट्रक को देखकर ड्राइवर ने संतुलन खो दिया, जिससे कार सीधे नदी में गिर गई। पुलिया 100 साल पुरानी है और इसकी रेलिंग टूट चुकी है।

मृतक और घायल लोगों की पहचान: मृतकों की पहचान ओपी (40) निवासी अमृतसर और आनंद राज (40) निवासी इंदौर के रूप में हुई है। घायल इलैयाराजा (40) और उच्चतेवन (44) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू: हादसे के बाद, ग्रामीणों ने नदी में उतरकर कांच तोड़कर घायल लोगों को बचाया। सीट बेल्ट के कारण दो लोग बाहर नहीं निकल सके और डूब गए।

पुलिया की स्थिति पर सवाल: पुलिया पर न तो रेलिंग है और न ही कोई संकेतक है। स्थानीय लोग और प्रशासन को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है।

ये खबरें भी पढ़ें:

MP के इन छह शहरों में होते हैं सबसे ज्यादा हादसे, एक्सीडेंट रोकने सरकार चलाएगी मिशन

अचानक टूटकर नदी में समां गया पुल, हादसे के वक्त ऊपर से गुजर रहा था पिकअप वाहन

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू 

ग्रामीणों ने जल्दी से नदी में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायल लोगों को बचाया। बताया गया कि कार में आगे बैठे दोनों लोग सीट बेल्ट लगाए हुए थे, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके और डूब गए। पीछे बैठे दो लोगों को कांच तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पुलिया पर न रेलिंग है न ही साइनबोर्ड 

स्थानीय लोग बताते हैं कि पुलिया पर न तो रेलिंग है और न ही कोई साइनबोर्ड है। प्रशासन को कई बार इस पुलिया की स्थिति को लेकर शिकायत की जा चुकी है। हर बार हादसे के बाद ग्रामीणों ने ही बचाव कार्य किया। अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। पुलिस निरीक्षक राकेश नरवरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

MP News MP इंदौर मध्य प्रदेश बैतूल सड़क हादसा हादसा मरम्मत हाईवे