इंदौर में 13 अक्टूबर रविवार को ऐतिहासिक बिल्डिंग केईएम मेडिकल भवन में जैन सोशल ग्रुप ऐलिगेंट द्वारा हुई हैलोवीन पार्टी (Halloween party) के भूतों पर अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है। इस मामले को लेकर गुरुवार को विविध मेडिकल एसोसिएशन ने मिलकर रैली निकाली।
इन सभी ने निकाली रैली
जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट के विरुद्ध एफआईआर दर्ज न होने के विरोध में मेडिकल कॉलेज इंदौर के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एमजीएम), जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन, नर्सिंग एसोसिएशन मध्य प्रदेश, नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन, अजाक्स, मध्य प्रदेश लेबोरेटरी टेक्नीशियन एसोसिएशन, स्वास्थ्य अधिकारी/ कर्मचारी महासंघ, मध्य प्रदेश रेडियोग्राफर एसोसिएशन, लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्र ने यह रैली निकाली।
पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
केईएम मेडिकल स्कूल भवन पर सभी लोग सुबह साढ़े ग्यारह बजे जमा हुए। इसमें मध्य प्रदेश प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश मालवीय, एमटीए इंदौर के अध्यक्ष डॉ. राहुल रोकड़े, सचिव डॉ. अशोक ठाकुर एवं मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. माधव हसानी, राजकुमार पांडे आदि ने संबोधित किया और फिर रैली के रूप केईएम मेडिकल स्कूल भवन से पुलिस आयुक्त इंदौर के कार्यालय तक पहुंचे। रैली में 500 से ज्यादा डॉक्टर्स, स्टाफ एवं छात्रों ने भाग लिया। इसके बाद पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता को ज्ञापन देकर हैलोवीन पार्टी में शामिल जिम्मेदारों और आयोजकों पर एफआईआर करने की मांग की। पुलिस आयुक्त गुप्ता ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हैलोवीन के 'भूत' अब कैसे बचेंगे, नए CP ही लेंगे कार्रवाई का ज्ञापन
17 अक्टूबर से कर रहे हैं मांग
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज, इंदौर के सभी डॉक्टर्स, अधिकारी और कर्मचारियों के संगठनो ने मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा 17 अक्टूबर 2024 को थाना संयोगितागंज में सहायक आयुक्त पुलिस को प्रस्तुत किए गए आवेदन पर आज दिनांक तक FIR दर्ज नहीं हुई है। सभी ने केईएम भवन के दुरुपयोग करने वाले जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
हैलोवीन पार्टी के भूतों पर FIR कराने के लिए आठ एसोसिएशन हुए एकजुट
भवन के जीर्णोद्धार की भी मांग
सभी संगठनों ने नाराजगी जताई कि केईएम मेडिकल स्कूल भवन के जीर्णोद्धार के संबंध में लगातार शासन और जिला प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा पीजी अपग्रेडेशन की परियोजना में राशि रुपए 192 करोड़ में केईएम मेडिकल स्कूल भवन का जीर्णोद्धार राशि रुपए 2 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं परंतु आज तक स्वीकृत 2 करोड़ की राशि केईएम मेडिकल स्कूल के भवन के जीर्णोद्धार के लिए आवंटित नहीं की गई है, यह राशि तत्काल आवंटित की जाए। सभी ने संभागायुक्त कार्यालय इंदौर संभाग पहुंच कर उपायुक्त सपना लोवंशी को संभागायुक्त के नाम केईएम मेडिकल स्कूल भवन का जीर्णोद्धार किए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
हैलोवीन पार्टी के 'भूत' अक्षय बम का परिवार 17 साल पुराने केस में फंसा
यह सभी रैली में हुए शामिल
रैली में पीएमटीए के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश मालवीय, मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के डॉ. माधव हसानी, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन एमजीएम इंदौर के अध्यक्ष डॉ. राहुल रोकड़े, सचिव डॉ. अशोक ठाकुर, उपाध्यक्ष डॉ. बसंत निंगवाल एवं डॉ. बजरंग सिंह, प्रोफेसर डॉ. साधना सोड़ानी, डॉ. अरविंद शुक्ला, सहसचिव डॉ. अंजू माहौर एवं डॉ. दिव्या मेनन, नर्सिंग एसोसिएशन के धर्मेंद्र पाठक, रमेश जाट, आदित्य उपाध्याय, बनवारीलाल गुप्ता, अजाक्स के करण भगत, कर्मचारी संघ से गोपाल बहाड़, स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सतीश व्यास, राकेश गोरखे, शंभूनाथ मिश्रा आदि उपस्थित थे।
इंदौर हैलोवीन पार्टी में द सूत्र के अक्षय बम के खुलासे से बवाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक