संजय गुप्ता, INDORE. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के मौके पर इंदौर के मशहूर फाइव स्टार रेडिसन ब्लू होटल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। यहां खाद्य सामग्री के आस पास कॉकरोच दौड़ते देखे गए। होटल में कॉकरोच देखे जाने पर होटल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इस फाइव स्टार होटल में एक-दो नहीं ढेरों कॉकरोच मिले हैं, वह भी खाने की टेबल के पास। शुक्रवार दोपहर में सामने आई इस घटना को लेकर शिकायत की गई। इसकी जांच Food Safety and Standards Authority of India (FSSI) द्वारा की गई और इसे लेकर नोटिस भी होटल प्रबंधन को थमा दिया गया है।
सेलिब्रेटी के लिए रखा गया था भोजन
बताया जा रहा है कि एक चैनल के लिए ऑडीशन प्रोग्राम होटल रेडीसन ब्लू में था। इसके लिए इन सभी हस्तियों का लंच रखा गया था। जब यह सेलीब्रिटी व अन्य भोजन के लिए खाने की टेबल के पास पहुंचे तो वहां पर कई कॉकरोच घूमते पाए गए। जब वहां खड़े कर्मचारी को यह दिखाए गए तो वह उन्हें हटाने और मारने लगा। इस पर कुछ लोगों ने वहीं वीडियो बना लिया और इसकी शिकायत भी खाद्य विभाग को कर दी।
FSSI की टीम ने की जांच
होटल रेडिसन को सेंट्रल से लाइसेंस मिला है, इसलिए इसकी जांच के लिए सेंट्ल की FSSI की टीम को बोला गया। अधिकारी चेतना भूतले ने टीम भेजकर मौके पर जांच कराई और साथ ही गंदगी को लेकर नोटिस भी थमाकर जवाब मांगा है। भूतले ने द सूत्र से बात करते हुए होटल रेडिसन को नोटिस दिए जाने की पुष्टि की है। साथ ही बताया कि टीम को मौके पर खाने में कॉकरोच नहीं मिला है। टेबल व अन्य जगह कॉकरोच थे। इस पर होटल को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
देखें वीडियो...
इंदौर रेडिसन ब्लू होटल, होटल में मिले कॉकरोच, विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस, इंदौर समाचार