MP में टीम इंडिया के जीत के जश्न में गिलास में रखकर फोड़ा बम, पेट में टुकड़ा लगने से मासूम की मौत

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में भारतीय टीम की जीत की खुशियां मातम में बदल गई। जीत का जश्न मनाने के दौरान बच्चों ने गिलास में रखकर फोड़ा बम दिया। जिसकी चपेट में आने से 5 साल के मासूम की मौत हो गई।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Jabalpur Child dies due bomb blast glass
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. T20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत पर देशभर में जश्न मनाया गया। कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो कहीं पटाखे फोड़े गए। इंडिया की जीत की खुशियों के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में मातम पसर गया। यहां जीत के बाद फोड़े गए बम की चपेट में आने 5 साल के बच्चे के मौत हो गई। बच्चों ने स्टील गिलास में रखकर बम जलाया था। बम के फटते ही गिलास का टुकड़ा बच्चे के पेट में जा घुसा।

जानें क्या है पूरा मामला

पूरा मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र के बधैया मोहल्ले का है। मोहल्ले में लोग भारत के T20 विश्व कप जीतने का जश्न मना रहे थे। इस दौरान कुछ बच्चों ने स्टील के गिलास के नीचे रखकर बम फोड़ दिया। पटाखा फूटते ही गिलास का टुकड़ा पास खड़े 5 साल के बच्चे के पेट में घुस गया। जिससे वह लहुलूहान हो गया। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बच्चे के माता-पिता सदमे में हैं।

ये खबर भी पढ़ें... एक जुलाई से लागू होगा नया कानून... पुलिस ने कराई मुनादी, कोटवार ने गांव-गांव ढोल बजाकर दी जानकारी

लड़कों की शरारत में गई मासूम की जान

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे। खेल-खेल में पड़ोस के 10 से 12 साल के लड़के वहां आ गए। सभी बच्चे मस्ती करने लगे। इस दौरान एक बच्चा अपने घर से स्टील का गिलास लेकर आया और बम के ऊपर रख दिया। पहली बार में पटाखा नहीं फटा, तो दूसरी बार फिर कोशिश की। इस बार भी बच्चों ने गिलास के नीचे पटाखा रखा। जैसे ही, आग लगाई, तो धमाके के साथ गिलास फट गया। 

ये खबर भी पढ़ें.. MP में एसडीएम के डिजिटल सिग्नेचर का गलत इस्तेमाल कर 4 करोड़ की धोखाधड़ी, जानें हैरान करने वाला पूरा मामला

दर्द से चीख पड़ा बच्चा, नहीं बच सकी जान

बम के फटने ही गिलास का टुकड़ा करीब 10 मीटर दूर खड़े 5 साल के दीपक ठाकुर के पेट में धंस गया। दर्द से चीख पड़ा। उसके पेट से खून निकलने लगा। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की सूचना लगते ही लगते ही गोहलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट, कार्यमंत्रणा समिति से हटाए ये विधायक

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर न्यूज जबलपुर में बम फटने से बच्चे की मौत गिलास में बम फोड़ने का मामला मातम में बदलीं जीत की खुशियां