JABALPUR. T20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत पर देशभर में जश्न मनाया गया। कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो कहीं पटाखे फोड़े गए। इंडिया की जीत की खुशियों के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में मातम पसर गया। यहां जीत के बाद फोड़े गए बम की चपेट में आने 5 साल के बच्चे के मौत हो गई। बच्चों ने स्टील गिलास में रखकर बम जलाया था। बम के फटते ही गिलास का टुकड़ा बच्चे के पेट में जा घुसा।
जानें क्या है पूरा मामला
पूरा मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र के बधैया मोहल्ले का है। मोहल्ले में लोग भारत के T20 विश्व कप जीतने का जश्न मना रहे थे। इस दौरान कुछ बच्चों ने स्टील के गिलास के नीचे रखकर बम फोड़ दिया। पटाखा फूटते ही गिलास का टुकड़ा पास खड़े 5 साल के बच्चे के पेट में घुस गया। जिससे वह लहुलूहान हो गया। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बच्चे के माता-पिता सदमे में हैं।
लड़कों की शरारत में गई मासूम की जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे। खेल-खेल में पड़ोस के 10 से 12 साल के लड़के वहां आ गए। सभी बच्चे मस्ती करने लगे। इस दौरान एक बच्चा अपने घर से स्टील का गिलास लेकर आया और बम के ऊपर रख दिया। पहली बार में पटाखा नहीं फटा, तो दूसरी बार फिर कोशिश की। इस बार भी बच्चों ने गिलास के नीचे पटाखा रखा। जैसे ही, आग लगाई, तो धमाके के साथ गिलास फट गया।
दर्द से चीख पड़ा बच्चा, नहीं बच सकी जान
बम के फटने ही गिलास का टुकड़ा करीब 10 मीटर दूर खड़े 5 साल के दीपक ठाकुर के पेट में धंस गया। दर्द से चीख पड़ा। उसके पेट से खून निकलने लगा। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की सूचना लगते ही लगते ही गोहलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें