खजुराहो में रहेगा सीएम मोहन यादव का दो दिवसीय दौरा, बैक-टू-बैक करेंगे विभागों की समीक्षा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज, 08 दिसंबर को खजुराहो का दौरा करेंगे। यहां वे विभिन्न विभागों की बैक-टू-बैक समीक्षा बैठक करेंगे। जानिए उनके दौरे का पूरा शेड्यूल...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-kajuraho-cm-mohan-yadav-two-day-visit-review-meeting
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Khajuraho.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज, 08 दिसंबर का दिन पूरी तरह व्यस्त रहने वाला है। वे खजुराहो के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई विभागों की बैक-टू-बैक समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव के आज के शेड्यूल के बारे में विस्तार से...

बैक-टू-बैक समीक्षा बैठक

आज मुख्यमंत्री का दिन काफी व्यस्त रहेगा। वे खजुराहो के कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। यहां वे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैक-टू-बैक बैठक करेंगे। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

वे खाद्य, नागरिक आपूर्ति, औद्योगिक नीति, राजस्व, नगरीय विकास और तकनीकी शिक्षा पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, कौशल विकास, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण और खनिज संसाधन विभागों को भी प्राथमिकता देंगे। बाद में, वे आदिवर्त जनजातीय संग्रहालय में आयोजित साउंड एंड लाइट शो में शामिल होंगे।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

mp goverment two year

ये खबर भी पढ़िए...खजुराहो न्यूज। एक्सप्रेस पर पथराव, मालगाड़ी को पटरी से उतारने के लिए ट्रैक पर रखे सीमेंट के ब्लॉक

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

  • सुबह 10:55 बजे सीएम मोहन यादव का खजुराहो कन्वेंशन सेंटर में आगमन होगा।
  • 11:00 बजे से 11:45 बजे तक सीएम खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।
  • 11:45 बजे से 12:30 बजे तक औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की बैठक करेंगे।
  • 12:30 बजे से 1:00 बजे तक सीएम मोहन यादव राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।
  • 1:00 बजे से 3:00 बजे तक वे नगरीय विकास एवं आवास विभाग की बैठक लेंगे।
  • 3:00 बजे से 4:00 बजे तक तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की बैठक करेंगे।
  • 4:00 बजे से 5:00 बजे तक जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।
  • 5:00 बजे से 6:00 बजे तक खनिज संसाधन विभाग की अंतिम समीक्षा बैठक करेंगे।
  • 6:15 बजे सीएम मोहन यादव खजुराहो में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • 7:00 बजे वे खजुराहो में आदिवर्त जनजातीय संग्रहालय का दौरा करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...सिंहस्थ 2028 के लिए होगी 5 हजार होमगार्ड्स की भर्ती, रिटायरमेंट अब 62 साल में

लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री 9 दिसंबर को पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में जंगल सफारी करेंगे। इसके बाद वे खजुराहो के कन्वेंशन सेंटर में मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के बाद, वे सीसीआईपी (CCIP) की समीक्षा करेंगे। इसके बाद, खजुराहो में सरदार वल्लभभाई पटेल और महाराजा छत्रसाल की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे।

मुख्यमंत्री राजनगर (Rajnagar) में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 31वीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही, कई अहम विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: एक बीघा जमीन से एक लाख कमाने वाले किसानों को एमपी सरकार करेगी सम्मानित

510 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की देंगे सौगात

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) इस दौरे के दौरान 510 करोड़ रुपए के 29 विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क निर्माण, और जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में कई अहम परियोजनाएं शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़िए...बुंदेलखंड के लिए बड़े पैकेज का ऐलान कर सकते हैं सीएम मोहन यादव, खजुराहो कैबिनेट में होगा फैसला

MP News मध्यप्रदेश CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana खजुराहो न्यूज सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
Advertisment