MP Madarsa Board : बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा आवेदन 31 मार्च 2025 तक भरे जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है। त्रुटि सुधार 10 अप्रैल तक किया जा सकता है। मूल दस्तावेज 15 अप्रैल तक जमा करना अनिवार्य है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-madrasa-board-10th-12th
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड (MP Madrasa Board) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा सत्र 2025 के लिए आयोजित की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2025 से शुरू हुई है और 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। छात्र अधिकृत अध्ययन केंद्रों के माध्यम से एमपी ऑनलाइन पोर्टल (MP Online Portal) पर अपने आवेदन भर सकते हैं। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की सुविधा 10 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध होगी।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी बोर्ड: 10वीं-12वीं की परीक्षा में बदलाव, अब दो मुख्य परीक्षाओं से बनेगा फाइनल रिजल्ट

मूल दस्तावेज़ जमा करने की अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्रों को अपने मूल दस्तावेज 15 अप्रैल 2025 तक जमा कराने होंगे। यह परीक्षाएं भारत सरकार और राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। अधिकृत अध्ययन केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि आवेदन से पहले बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें। दिशा-निर्देश मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटhttps://mpmb.org.in पर उपलब्ध हैं।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी बोर्ड ने जारी किए कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

MP बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं जारी

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं शुरू है। 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित होगी। परीक्षा का समय सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक है। वहीं 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित होगी। प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से 24 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी बोर्ड बदला टाइम टेबिल, जानें कब होंगे हाई स्कूल-हायर सेकंडरी परीक्षा के पेपर

ये खबर भी पढ़िए... एमपी बोर्ड: 10वीं-12वीं के फेल हुए छात्र न हों निराश, 'रुक जाना नहीं योजना' के जरिए हो सकते हैं पास

मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड mp madarsa news हिंदी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज
Advertisment