/sootr/media/media_files/2025/10/22/mahakal-mandir-pujari-saint-clash-ujjain-2025-10-22-17-50-55.jpg)
Photograph: (The Sootr)
UJJAIN.मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में बुधवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। गर्भगृह में पूजा के दौरान पुजारी और संत में भिड़ंत हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) अब सामने आ चुका है। वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर झपटते देखा गया।
उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक-दूसरे से भिड़े पुजारी और संत, जाने क्यों शुरू हुआ विवाद
— TheSootr (@TheSootr) October 22, 2025
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महावीर नाथ जी महाराज के साथ एक संत दर्शन के लिए पहुंचे थे, जब गर्भगृह में प्रवेश के दौरान मंदिर के पुजारी महेश के साथ उनका विवाद हो गया. यह घटना महाकाल मंदिर के… pic.twitter.com/5VGjA7W8ai
कैसे शुरू हुआ महाकाल मंदिर विवाद?
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब आठ बजे ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महंत महावीर नाथ, गोरखपुर के महंत शंकर नाथ जी के साथ महाकाल मंदिर के गर्भगृह में दर्शन करने पहुंचे थे।
इस दौरान मौजूद पुजारी महेश शर्मा ने दोनों संतों की वेशभूषा पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि गर्भगृह में प्रवेश के लिए तय नियम हैं और यह पोशाक (चोंगा और फेटा) अनुचित है। बस, यहीं से गर्भगृह विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही बढ़ गया।
ये भी पढ़ें... मिलेट्स प्रसाद देने वाला देश का पहला मंदिर बना महाकालेश्वर मंदिर, रागी के लड्डू बढ़ाएंगे भक्तों की जीवन शक्ति
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश से जुड़े ये हैं नियमगर्भगृह में केवल पारंपरिक वस्त्र पहनकर ही प्रवेश की अनुमति है। |
दोनों ने दी देख लेने की धमकी
देखते ही देखते बहस गरम हो गई और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों ने “देख लेने” की धमकी तक दे डाली।
धक्का-मुक्की में पुजारी महेश शर्मा गिर पड़े। यह विवाद गर्भगृह से निकलकर नंदी हॉल (Nandi Hall) तक पहुंच गया, जहां सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। इसके बाद महंत महावीर नाथ मंदिर परिसर से चले गए।
ये भी पढ़ें... महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचा डोरेमॉन, जूते में नजर आया गार्ड, AI जनरेटेड वीडियो से मचा बवाल
पुजारी का आरोप: ‘हमने सिर्फ नियम बताए थे’
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि सुबह महावीरनाथ जी चोंगा पहनकर और सिर पर फेटा बांधकर गर्भगृह में आए। जब हमने मंदिर के नियम बताए तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गालियां दीं। मना करने पर मुझे धक्का दिया और देख लेने की धमकी तक दी।
उन्होंने कहा कि मंदिर के नियमों को ताक पर रखकर लगातार चिल्लाहट और अपशब्द बोले गए। उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत मंदिर प्रशासक से की है।
महंत महावीर नाथ का आरोप: ‘पुजारी ने की अभद्रता’
दूसरी ओर महंत महावीर नाथ ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि हम तो केवल दर्शन करने आए थे। पुजारी महेश शर्मा ने मेरे और शंकर नाथ जी के साथ अभद्रता की। हमने समझाने की कोशिश की, परंतु वे विवाद करने लगे। महंत ने अन्य साधु-संतों के साथ मिलकर मंदिर प्रशासक को ज्ञापन सौंपा और पुजारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें... महाकाल मंदिर में अब श्रद्धालु करेंगे QR कोड से दान और प्रसाद खरीदने का काम
दोनों पक्षों ने दी शिकायत
घटना के बाद दोनों पक्षों ने अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं। पुजारी पक्ष ने महावीर नाथ के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। वहीं, संत पक्ष ने पुजारी की अभद्रता के खिलाफ अखाड़ा परिषद और मंदिर प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई। मंदिर परिसर में इस विवाद के बाद कई पुरोहित, पुजारी और बटुक इकट्ठा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
मंदिर प्रशासन ने शुरू की जांच
महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि गर्भगृह जैसी पवित्र जगह पर इस तरह का विवाद बेहद गंभीर मामला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सुरक्षा नियमों और प्रवेश प्रणाली को और सख्त किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... महाकाल मंदिर में डिजिटल बदलाव : टोकन की जगह लिंक से होंगे दर्शन के स्लॉट बुक