मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश ( monsoon rain ) का सिलसिला जारी है, लेकिन इसका कम ही असर दिख रहा है। बुधवार को अधिकांश जिलों में पानी नहीं गिरा। राजधानी भोपाल में हल्की बारिश हुई, उसके बाद तेज धूप निकल आई। जिन क्षेत्रों में बारिश हो रही है वहां पर चक्रवाती परिसंचरण तंत्र और ट्रफ लाइन सक्रिय होने के कारण बारिश हुई।
ये खबर भी पढ़िए...News Strike : क्या BJP की मंशा पर रामनिवास रावत को नहीं था भरोसा? इस्तीफा देने में किस बात का डर?
चक्रवाती परिसंचरण तंत्र ?
चक्रवात निम्नदाब के केंद्र होते हैं जिनके चारों तरफ संकेंद्रीय समदाब रेखाएं विस्तृत होती हैं। परिधि से केंद्र की तरफ जाने पर वायुदाब कम होता जाता है परिणामस्वरूप परिधि से केंद्र की ओर तेज हवाएं चलने लगती हैं। कोरियालिस बल के प्रभाव से ये हवाएं चक्राकार घूमने लगती हैं।
ये खबर भी पढ़िए...सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इस योजना का मिलेगा लाभ
क्या होता है ट्रफ लाइन ?
पाकिस्तान व राजस्थान के बीच के क्षेत्र में जब लो प्रेशर सिस्टम बनता है, तब उससे निकलने वाली रेखा टर्फ लाइन कहलाती है। यह लाइन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ दोनों ओर से हवाएं खींचती है। इस वजह से मानसून सक्रिय होता है।
इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
बुधवार को भोपाल, ग्वालियर, दमोह, पचमढ़ी और शिवपुरी में बारिश हुई। वहीं कई जिलों में तेज धूप भी खिली। शाम तक दमोह में सवा इंच और भोपाल में आधा इंच से अधिक पानी गिरा। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, मैहर जिला में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश की अधिकांश जिलों में बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है।
कैसा रहेगा 11-12 जुलाई का मौसम ?
मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 जुलाई का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह पानी की बौछारों से लोगों को राहत मिलेगी।
पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाई मौसम को प्रभावित कर रही है। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। 50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। रात को मौसम बिगड़ेगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक