मध्य प्रदेश में मानसून की बढ़ती सक्रियता के चलते 20 जुलाई झमाझम बारिश रहने का अनुमान है। आज यानी मंगलवार को भोपाल समेत प्रदेश से कई जिलों भारी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। रायसेन के भीमबेटका, सांची, बैतूल, छिंदवाड़ा के धोलावाड़, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में हल्की बारिश हो सकती है। '
ये खबर भी पढ़िए...राशन दुकानों से बिलबिलाते कीड़ों के साथ बांटा जा रहा सड़ा अनाज
धार में बारिश ने, ले ली तीन जान
धार शहर लंबे समय के बाद हुई बारिश ने मातम का रूप ले लिया। शहर के अर्जुन नगर कॉलोनी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही इसकी सूचना लगी आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। मृतकों की उम्र 10 -10 साल है। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए पंचनामा बनाया गया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि झाबुआ, रतलाम,धोधवाड़, उज्जैन, महाकालेश्वर, धार, इंदौर, देवास, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में बिजली के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है, साथ ही विदिशा, नीमच, मंदसौर, अगरमालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, सीधी, सिंगरौली, कटनी और सागर में रात्रि के समय भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है।
बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 20 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा। उन्होंने बताया कि मानसून ट्रफ थोड़ी नीचे आई है। एक लो प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी से एक्टिव हुआ है।
ये खबर भी पढ़िए...गर्मी की छुट्टी में मिड-डे मील बांटने के नाम पर करोड़ों डकारे, अफसर भी शिक्षकों को नोटिस देकर भूले
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/yQkxmyZZrZC1MPsJ1lLG.jpg)