/sootr/media/media_files/2024/12/11/HwZifv1yjrqxzMY5toDT.jpg)
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) आदित्य मिश्रा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी ओर से दिखाई गई इंसानियत की मिसाल को लेकर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। यह मामला तब का है जब SP आदित्य मिश्रा और कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ब्यावरा से सारंगपुर जा रहे थे और रास्ते में एक्सीडेंट में घायल हुए एक बुजुर्ग को उन्होंने देखा।
चलती ट्रेन में यात्री को हार्ट अटैक, TTE ने CPR देकर बचाई जान
सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की एसपी ने की मदद
राजगढ़ जिले के करनवास क्षेत्र के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग घायल हो गए थे। जब एसपी आदित्य मिश्रा और कलेक्टर उस रास्ते से गुजर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि सड़क पर घायल बुजुर्ग गंभीर हालत में थे। इस दौरान बिना समय गंवाए, एसपी ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाकर घटनास्थल पर पहुंचकर घायल बुजुर्ग की जान बचाने की कोशिश की।
Heart Attack: दोस्तों के साथ बात करते-करते अचानक थम गईं युवक की सांसें
CPR देकर बुजुर्ग को बचाने की कोशिश
एसपी आदित्य मिश्रा ने घायल बुजुर्ग को CPR (cardiopulmonary resuscitation) देने की कोशिश की। हालांकि, उनका यह प्रयास सफल नहीं हो सका और हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
फिर दिखा MP पुलिस का मानवीय चेहरा, ACP ने CPR देकर बचाई व्यक्ति की जान
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने एसपी के इस प्रयास का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एसपी आदित्य मिश्रा की तत्परता और मानवता को देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक