एमपी में मार्च के महीने में इस विभाग की छुट्टियां रद्द, इस दिन भी खुलेंगे ऑफिस

मध्य प्रदेश में मार्च महीने में पंजीयन कार्यालयों में छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, और शनिवार तथा रविवार को भी कार्यालय खुले रहेंगे। यह कदम वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में रजिस्ट्री प्रक्रिया में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-registration-offices
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में मार्च महीने के दौरान होली के अवकाश को छोड़कर बाकी दिनों में पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे। यह आदेश प्रदेश के वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने को देखते हुए जारी किया गया है, ताकि रजिस्ट्री प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए। महानिरीक्षक पंजीयन ने इस बारे में आदेश जारी किया है, जिसके तहत शनिवार और रविवार को भी पंजीयन कार्यालय काम करेंगे, और रजिस्ट्री की प्रक्रिया जारी रहेगी। हालांकि, इस आदेश का विरोध भी होने लगा है और पंजीयन विभाग के अधिकारी कर्मचारी संघ ने महानिरीक्षक कार्यालय के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है।

छुट्टियों के रद्द होने की वजह

मध्यप्रदेश में मार्च महीने में रजिस्ट्री कराने के लिए लोग विशेष रूप से सक्रिय हो जाते हैं, क्योंकि अप्रैल से नई कलेक्टर गाइडलाइन्स लागू होनी हैं, जिससे रजिस्ट्री की दरें बढ़ सकती हैं। यही वजह है कि लोग मार्च में रजिस्ट्री करवाकर पुरानी दरों पर कुछ पैसे बचाना चाहते हैं। इस दौरान रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुकिंग बढ़ जाती है, और इस बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पंजीयन विभाग ने कार्यालयों को खुला रखने का फैसला लिया है।

ये खबर भी पढ़िए... अब इस छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे पंजीयक कार्यालय, करा सकेंगे रजिस्ट्री

ग्वालियर-इंदौर में भी खुलेंगे कार्यालय

एमपी के ग्वालियर और इंदौर शहरों में भी पंजीयन कार्यालय मार्च महीने में खुलेंगे। ग्वालियर में भी पंजीयन कार्यालयों में छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। यहां शनिवार और रविवार को भी रजिस्ट्री हो सकेंगी, और सिर्फ 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। इस आदेश से रजिस्ट्री के लिए बढ़ती हुई भीड़ को संभालने में मदद मिलेगी।

इंदौर शहर में भी स्टॉप आइजी द्वारा इसी प्रकार के आदेश जारी किए गए हैं। पंजीयन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से लोगों को सुविधा होगी, और माह के अंत में रजिस्ट्री के लिए भीड़ नहीं बढ़ेगी। वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि 14 मार्च को होली की छुट्टी के अलावा मार्च के सभी दिनों में कार्यालय खुले रहेंगे और रजिस्ट्री की प्रक्रिया जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़िए... गुड़िया, गोलू की पाती-मोहन अंकल के नाम...स्कूलों की छुट्टी कर दो प्लीज!

समाज में विरोध और प्रतिक्रिया

हालांकि, पंजीयन विभाग के इस आदेश का विरोध भी सामने आ रहा है। मध्यप्रदेश पंजीयन विभाग अधिकारी कर्मचारी संघ ने महानिरीक्षक कार्यालय को इसे लेकर विरोध पत्र सौंपा है। संघ ने इस आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन का अवकाश जरूरी है, खासकर रविवार को। उनके मुताबिक, लगातार काम करने से कर्मचारियों पर दबाव बढ़ सकता है, और उन्हें उचित आराम मिलना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए... रमजान में मुस्लिम दुकानों से खरीदारी की अपील पर गरमाई सियासत

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर कलेक्टर ने स्थानीय अवकाश किए घोषित, मकर संक्रांति पर रहेगी छुट्टी

 

मध्य प्रदेश सरकारी छुट्टियां मध्यप्रदेश रजिस्ट्री Holiday रजिस्ट्री Registry office छुट्टियां कार्यालय पंजीयन एमपी हिंदी न्यूज