पैसोें के लिए परिवार बना दुश्मनः रिटायर्ड डीएसपी के साथ बेटों ने की मारपीट,पत्नी ने छीना मोबाइल-एटीएम

चंद रुपयों के लिए एक सेवानिवृत्त डीएसपी के साथ उनके ही परिवार के लोगों द्वारा अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। इस मामले में बेटों द्वारा मारपीट करने व पत्नी द्वारा मोबाइल-एटीएम छीनने की बात सामने आई है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
retaired DSP metter

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। इस मामले में रुपयों के लिए पत्नी और बेटों द्वारा सेवानिवृत्त डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई। रिटायर्ड डीएसपी को उनके ही परिवार ने मारपीट कर रस्सी से बांध दिया और घसीटा।

यह घटना 20 अगस्त 2025 को हुई, जब प्रतिपाल सिंह यादव, जो कि 62 साल के हैं, अपनी पत्नी माया यादव और बेटों आकाश और आभास के साथ अपने गांव वाले घर पर थे। प्रतिपाल सिंह, जो हाल ही में श्योपुर जिले में महिला सेल के डीएसपी पद से रिटायर हुए थे, ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य उनके रिटायरमेंट के पैसे की मांग कर रहे थे। 

यह खबरें भी पढ़ें...

ईडी की कार्रवाई : चित्रदुर्ग कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी, जोधपुर में भी हुई छापे की कार्रवाई

रेप और हत्या के आरोपी को फांसी, चार साल की मासूम को बनाया था निशाना, कोर्ट बोला विकृत मानसिकता की नहीं है समाज में जगह

15 साल से अलग रह रहे पत्नी और बेटे

प्रतिपाल सिंह ने बताया कि वह 15 साल से अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह रहे थे। पत्नी झांसी में दोनों बेटों के साथ रहती थी, और उनकी बेटी गोरखपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। 20 अगस्त को उनकी पत्नी और बेटों ने गांव आकर उनसे रिटायरमेंट के पैसों की मांग की।

प्रतिपाल सिंह के अनुसार, जब उन्होंने अपने परिवार से इन पैसों को देने के सवाल पर विरोध किया, तो उनके बेटे आकाश और आभास ने उन्हें पकड़ लिया, और पत्नी माया ने उनका मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिया। इस दौरान एक बेटा उनके सीने पर बैठा, जबकि दूसरा उनके पैरों को खींचने लगा। जब शोर-शराबा मचा, तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले परिवार के सदस्य एटीएम और मोबाइल लेकर भाग गए।

रिटायर्ड डीएसपी के साथ अमानवीय व्यवहार की

घटना को ऐसे समझें

  1. शिवपुरी में रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव के साथ उनके परिवार ने किया हिंसक व्यवहार।
  2. पत्नी-बेटों द्वारा मारपीट कर रिटायरमेंट के पैसों की मांग की, इंकार करने पर उन्हें रस्सी से बांधकर घसीटा।
  3. एक बेटा सीने पर बैठ गया, दूसरा बेटों ने पैरों को खींचा और पत्नी ने उनका एटीएम और मोबाइल छीन लिया।
  4. पड़ोसियों के बीच-बचाव करने पर परिवार ने मौके से फरार होकर एटीएम और मोबाइल लेकर भाग गए।
  5. प्रतिपाल सिंह ने बेटों का भविष्य खराब न करने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं कराई, लेकिन कार्रवाई की मांग की।

प्रतिपाल सिंह ने कहा नही करना कानूनी कार्रवाई

प्रतिपाल सिंह ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपनी एटीएम और मोबाइल वापस दिलाने की मांग की है। इसके अलावा, उन्होंने अपने बेटे और पत्नी के खिलाफ किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की है। प्रतिपाल सिंह का कहना है कि वह अपने बेटों का भविष्य खराब नहीं करना चाहते, इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं कराई। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने बड़े बेटे को 5 लाख और छोटे बेटे को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था। जिसे वो जल्द ही देने वाले थे। पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद का मामला बताया है।

फोटो से समझिएं परिवार की अमानवीयता

यह खबरें भी पढ़ें...

MP में गजब की हेराफेरी, नकली सोने देकर बैंक से निकाले करोड़ों रुपए

रातों-रात बनी सड़क तोड़ने का आदेश, गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण पर सीएमओ का ठेकेदार को नोटिस

रिटायरमेंट पर मिली है 20 लाख की राशि

रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह को रिटायरमेंट पर अपने ईपीएफ से 20 लाख रुपये मिले थे, जबकि ग्रेच्युटी और दूसरी मदों से 33 लाख रुपये और मिलना बाकी हैं। इसके साथ ही उन्हें हर महीनें शासन द्वारा तय पेंशन राशि भी मिलती है, जिस पर परिवार के लोगों की नजर हैं, इन्हीं रुपयों को लेकर परिवार के लोगों ने इनके साथ अमानवीय व्यवहार किया है।  

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश शिवपुरी पारिवारिक विवाद रिटायरमेंट पारिवारिक विवाद का मामला रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह पत्नी-बेटों द्वारा मारपीट