मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की भर्ती परीक्षा में नकल कराने का मामला सामने आया है। परीक्षा केंद्र में दो परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया, जबकि परीक्षा केंद्र का नेटवर्क एडमिन उन्हें चिट थमाते हुए गिरफ्तार हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि इस एडमिन ने परीक्षार्थियों से नकल के बदले 10-10 हजार रुपए लिए थे।
ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव ने किया भव्य कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन, जानें क्या-क्या होंगी सुविधाएं
ग्वालियर पुलिस के मुताबिक, इस पूरे खेल में सिर्फ नेटवर्क एडमिन ही शामिल नहीं था, बल्कि और भी लोग इसमें संलिप्त हो सकते हैं। इसलिए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए कोर्ट में पर पेश किया है।
दो नकलची पकड़ाए
पुलिस को इनपुट मिला कि परीक्षा कक्ष नंबर 3 में टेबल नंबर C-168 पर बैठा परीक्षार्थी विष्णु पुत्र राजवीर सिंह (निवासी नगला दयाराम, आगरा) और कक्ष नंबर 4 में टेबल नंबर C-068 पर बैठा परीक्षार्थी आकाश पुत्र शिवकुमार कटारा (निवासी सैंया, आगरा) नकल कर रहे थे। फ्लाइंग स्क्वॉड ने जब छानबीन की, तो विष्णु सिंह के पास से तीन और आकाश के पास से दो चिट मिलीं। दोनों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्हें यह चिट परीक्षा केंद्र के नेटवर्क एडमिन नरेंद्र राठौर ने दी थी। बदले में उनसे 10-10 हजार रुपए लिए गए थे।
ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर में पैसे लेकर परीक्षा में नकल करा रहा महर्षि विद्या मंदिर स्कूल
पुलिस की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि परीक्षा में नकल कराने का यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता। संभावना है कि इस पूरे नेटवर्क में और भी लोग शामिल हों। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नकल का यह खेल किन-किन परीक्षाओं में पहले भी हो चुका है और इसमें कौन-कौन शामिल हैं। फिलहाल, पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश होगा।
ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर में पैसे लेकर परीक्षा में नकल करा रहा महर्षि विद्या मंदिर स्कूल
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बना माधव राष्ट्रीय उद्यान, छोड़े जाएंगे दो नए बाघ