आरएसएस का महाअभियान: हर घर तक पहुंचाने की तैयारी, एक लाख हिंदू सम्मेलन होंगे आयोजित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की इस बार की वार्षिक बैठक जबलपुर में हो रही है। बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ के विस्तार को नई दिशा देना है। संघ का लक्ष्य अब हर घर तक अपने संदेश को पहुंचाना है।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
mp-rss-campaign-hindu-conferences-jabalpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jabalpur. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक इस बार जबलपुर में हो रही है। बैठक का मुख्य एजेंडा संघ के विस्तार को नई गति देना है।

आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने बताया कि हम देश के हर घर तक संघ की बात पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग स्तरों पर कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं। बैठक में जनसंपर्क अभियान, हिंदू सम्मेलन और सार्वजनिक सभाओं जैसे कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा होगी।

संघ का लक्ष्य- एक लाख हिंदू सम्मेलन

संघ अपने 100 वर्ष पूरे होने के बाद अब विस्तार के नए चरण में प्रवेश कर रहा है। सुनील अंबेकर ने बताया कि पहली बार पूरे देश में एक लाख हिंदू सम्मेलन आयोजित करने की योजना पर विचार हो रहा है।

पहले चरण में संघ प्रचार सामग्री के साथ घर-घर पहुंचने की योजना बना रहा है। इस दौरान गली-मोहल्लों, छोटे गांवों और मंदिर समितियों से संपर्क किया जाएगा ताकि सभी को जोड़कर सामूहिक हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा सकें।

हिंदू राष्ट्र के सपने को लेकर बना था RSS, 3 बार लगा बैन, आज दुनिया का सबसे  बड़ा संगठन - rss foundation day mohan bhagwat celebrated vijayadashami  festival path sanchalan hindu tpt - AajTak

ये खबर भी पढ़िए...MP News: जबलपुर में शुरू हुई आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, RSS प्रमुख रहेंगे मौजूद

विस्तारवादी कार्यक्रमों पर बनेगी रणनीति

संघ के विस्तार के लिए अब व्यक्तिगत संपर्क के साथ सामाजिक संगठनों से जुड़ने की पहल की जा रही है। अंबेकर ने बताया कि छोटे शहरों में हिंदू सम्मेलन होंगे, जबकि बड़े शहरों में संघ प्रमुख मोहन भागवत सार्वजनिक सभाएं करेंगे।

दिल्ली में हुए आयोजन की तरह ही बड़े कार्यक्रम अब मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में भी होंगे। इसके साथ ही गुरु तेग बहादुर और भगवान बिरसा मुंडा से जुड़े कार्यक्रमों को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करने की रणनीति तैयार की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर न्यूज: हमारा शिक्षक ऐप पर जबलपुर DEO ने दी सफाई, शिक्षिका ने उठाया प्राइवेसी का सवाल

कुटुंब प्रबोधन और सामाजिक संरचना पर होगी चर्चा

संघ की बैठक में कुटुंब प्रबोधन एक अहम विषय के रूप में शामिल है। मोहन भागवत ने हाल ही में कहा था कि हिंदू समाज को अपने परिवारों को मजबूत और बड़ा बनाना चाहिए।

बैठक में परिवार, संस्कृति और सामाजिक एकता पर आधारित पंच परिवर्तन विषय पर भी चर्चा की जा रही है। यह पहल समाज में सामूहिकता और सांस्कृतिक एकता को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए... मध्यप्रदेश: बैतूल में आरएसएस प्रचारक से मारपीट के बाद तनाव बढ़ा, प्रशासन ने मुलताई के SHO को हटाया

समसामयिक विषयों पर भी होगी चर्चा

आरएसएस (RSS) की इस बैठक में देश के मौजूदा सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर विचार किया जाएगा। सुनील अंबेकर के अनुसार, संघ चुनावी राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करता, इसलिए बिहार चुनाव से इसका सीधा संबंध नहीं है।

हालांकि, बैठक में मथुरा और काशी के धार्मिक विषयों के साथ विदेशी घुसपैठ जैसे राष्ट्रीय चिंताओं पर भी मंथन किया जाएगा। बैठक 30 अक्टूबर से शुरू होकर 1 नवंबर तक चलेगी, जिसके बाद लिए गए निर्णयों की औपचारिक जानकारी साझा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...आरएसएस शताब्दी वर्ष को लेकर आमने-सामने आए पीसी शर्मा और रामेश्वर शर्मा, कांग्रेस की पैदाइश तक पहुंची बात

संघ का फोकस: घर-घर संवाद और सांस्कृतिक एकता

इस साल की बैठक को आरएसएस के विस्तार का ब्लूप्रिंट माना जा रहा है। संघ का फोकस अब संगठन से आगे बढ़कर समाज के हर तबके तक पहुंचने, छोटे संगठनों को जोड़ने और हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोने पर है। मोहन भागवत की मौजूदगी में होने वाली यह बैठक आने वाले वर्ष के सामाजिक एजेंडे की दिशा तय करेगी।

मध्यप्रदेश जबलपुर न्यूज MP News संघ प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर RSS मोहन भागवत अखिल भारतीय कार्यकारिणी आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
Advertisment