/sootr/media/media_files/2025/10/10/multai-rss-pracharak-assault-mp-police-2025-10-10-12-01-52.jpg)
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में RSS के प्रचारक से मारपीट की घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुलताई थाना प्रभारी को हटा दिया है। इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। इसके साथ ही भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
हटाए गए मुलताई थाना प्रभारी
घटना के बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। बैतूल पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही, वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मुलताई में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मुलताई थाना प्रभारी का तबादला कर दिया गया है। नए थाना प्रभारी के रूप में आठनेर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसे साथ ही पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आरएसएस प्रचारक से मारपीट
गुरुवार, 09 अक्टूबर की शाम को मुलताई क्षेत्र में RSS प्रचारक शिवपाल यादव और कुछ युवकों के बीच बाइक के साइड कट लगने को लेकर कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट के दौरान संघ के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव को हल्की चोटें आईं। बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने के बाद कुछ लोगों ने दुकान से स्टील के पाइप बाहर निकाले और इसका इस्तेमाल मारपीट में किया। इसके बाद दोनों समुदायों के लोग सड़क पर आ गए। इससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
बैतूल में RSS प्रचारक से मारपीट की खबर पर एक नजर...
|
तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मुलताई के एसडीओपी और टीआई सहित पुलिस बल ने दोनों पक्षों को अलग किया और मामले को शांत करने का प्रयास किया। इस तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल भी तैनात किया। साथ ही, पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जिनके नाम फिलहाल सामने नहीं आए हैं। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एएसपी कमला जोशी भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश, बैतूल स्वागत रैली में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचाया
हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे
इस घटना के विरोध में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए थे। वे आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे थे। साथ ही, उनके घरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने सुरक्षा उपायों के तहत भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन फिर भी माहौल तनावपूर्ण बना रहा। बाद में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया और स्थिति को संभाला।
एसपी ने कहा- स्थिति सामान्य
बैतूल के एसपी वीरेंद्र जैन ने कहा कि मुलताई में स्थिति अब सामान्य हो गई है। बाइक से कट लगने को लेकर आरएसएस के जिला प्रचारक के साथ कुछ युवकों का झगड़ा हुआ था, लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने स्थानीय लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है और मुलताई में विभिन्न थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है।