/sootr/media/media_files/2025/10/10/poisonous-cough-syrup-case-arrest-govindan-ranganathan-sit-chhindwara-2025-10-10-09-58-24.jpg)
एमपी एसआईटी (SIT) ने आखिरकार कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में आरोपी दवा कंपनी के मालिक गोविंदन रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है। अब SIT की टीम उसे छिंदवाड़ा लेकर आई है। इस मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए जांच तेजी से चल रही है। साथ ही यह माना जा रहा है कि गोविंदन रंगनाथन को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नागपुर से छिंदवाड़ा लाया गया रंगनाथन
कफ सिरप विवाद के बाद SIT ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को चेन्नई में श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक गोविंदन रंगनाथन की गिरफ्तारी के बाद उसे नागपुर लाया गया।
सुबह 6:30 बजे नागपुर एयरपोर्ट पर स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इसके बाद, सुबह 7:10 बजे SIT की टीम रंगनाथन को लेकर एयरपोर्ट से बाहर आई। इसके बाद, गाड़ी का काफिला छिंदवाड़ा की ओर रवाना हो गया। इस दौरान टीम के कुछ सदस्य नागपुर एयरपोर्ट से निकलते समय पीछे रह गए थे, लेकिन बाद में उन्हें टीम के साथ जोड़ा गया और काफिला आगे बढ़ा।
ये खबर भी पढ़िए...कफ सिरप को लेकर केंद्र सरकार सख्त, देशभर में कंपनियों की होगी जांच, राज्यों से मांगी लिस्ट
SIT के सफर का अब तक का अपडेटसुबह 6:30 बजे: नागपुर एयरपोर्ट पर स्थानीय सुरक्षा चेक शुरू किया गया। सुबह 6:45 बजे: SIT की टीम रंगनाथन को लेकर नागपुर एयरपोर्ट से निकली। सुबह 7:10 बजे: SIT की टीम रंगनाथन को लेकर एयरपोर्ट से बाहर निकली और छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुई। सुबह 7:30 बजे: SIT की टीम नागपुर के सीता बर्डी इलाके में पहुंची। सुबह 8 बजे: SIT की गाड़ी नागपुर के बाहरी क्षेत्र में रुकी। एयरपोर्ट से निकलते समय कुछ SIT के सदस्य पीछे रह गए थे, जिन्हें बाद में शामिल कर गाड़ी आगे बढ़ी। सुबह 8:45 बजे: SIT की दोनों गाड़ियां नागपुर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुईं। सुबह 9 बजे: SIT का काफिला नागपुर से 30 किलोमीटर दूर पहुंचा। सुबह 9:15 बजे: मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित सतनूर टोल नाका पार करते हुए टीम बोरगांव पहुंची। सुबह 9:30 बजे: SIT की टीम पांढुर्णा जिले के सौंसर में पहुंची। फिलहाल, गाड़ियां रामाकोना की ओर बढ़ रही थीं। सुबह 9:45 बजे: SIT की टीम बंजारी माता मंदिर से आगे बढ़ी। इसके बाद, 20 मिनट तक गाड़ियां घुमावदार घाटों और जंगलों से होकर गुजरती रही। सुबह 10 बजे: SIT की गाड़ियां छिंदवाड़ा के उमरानाला पहुंची और काफिला सिमरिया हनुमान मंदिर के पास से गुजरा। |
परासिया कोर्ट में पेशी पर असमंजस
परासिया में कफ सिरप कांड से हुई मौतों के बाद से स्थानीय लोगों और वकीलों में गुस्सा है। इस इलाके में अब तक सबसे ज्यादा बच्चों की मौत इस कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) से हुई है। इसकी वजह से क्षेत्र में आक्रोश फैल चुका है। इस गुस्से को देखते हुए, सुरक्षा कारणों से एमपी एसआईटी की टीम रंगनाथन को परासिया की बजाय किसी अन्य कोर्ट में पेश कर सकती है।
SIT की टीम में 12 सदस्य
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गठित SIT में कुल 12 सदस्य शामिल हैं। इनमें एक साइबर एक्सपर्ट और 6 छिंदवाड़ा पुलिस के सदस्य हैं। टीम पूरी तरह से इस मामले की गहन जांच में लगी हुई है और हर कदम पर नए साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।