BHOPAL. मध्य प्रदेश के सिवनी में 50 से ज्यादा गोवंश की हत्या के मामले में मोहन सरकार की कार्रवाई जारी है। सीएम मोहन यादव की सख्ती के बाद मामले में पुलिस ने अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने बताया कि गोवंश वध के एवज में फडिंग होने का मामला जांच में सामने आया है।
नागपुर में रची गई थी गोवंश को मारने की साजिश
जिले के नवागत एसपी सुनील मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिवनी जिले में गोवंश की हत्या करने की साजिश महाराष्ट्र के नागपुर में रची गई थी। गौवंश का वध करने के लिए आरोपियों को पैसे का लालच दिया गया था। इसमें स्थानीय लोगों की भी संलिप्तता पाई गई है। घटना के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया। पुलिस मुख्यालय भोपाल से भी मामले की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही थी, ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए इस तरह के अमानवीय जघन्य अपराध को कारित करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो सके।
जानें पूरा मामला
बता दें कि सिवनी जिले में धूमा, धनौरा और पलारी थाना क्षेत्र में नदी और तालाब के किनारे में बड़ी संख्या में गोवंश के शव मिले थे। जिनकी गला रेतकर हत्या की गई थी। इस पर तीनों थानों की पुलिस ने चार अलग-अलग अपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपी वाहिद खान, शादाब खान, इरफान मोहम्मद के मकानों को जेसीबी से 24 जून सोमवार को तोड़ा जा चुका है। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा
मामले में जांच करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल वाहिद खान और उसके 6 अन्य साथियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी वाहिद ने गोवंश की हत्या में शामिल होना स्वीकार किया। आरोपी वाहिद खान ने बताया कि नागपुर के इसरार पिता मंजूर अहमद ने गोवंश वध करने के लिए गौवंश की व्यवस्था करने को कहा था। इसके बदले इसरार ने अच्छी रकम देने की बात कही थी। इसरार के साथी 17 जून 2024 को सिवनी पहुंच गए थे।
पैसे लेकर कराई थी गोवंश की व्यवस्था
वाहिद ने बताया कि इसरार ने सिवनी जिले के ग्राम ग्वारी चौकी पलारी के सना उर रहमान (अल्फाज खान), ग्राम खैरी थाना कान्हीवाड़ा के अब्दुल करीम एवं बादलपार चौकी के रफीक खान को भी पैसे देकर गोवंश की व्यवस्था करने को कहा था। वाहिद की निशानदेही पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तीनों ने इसरार से पैसे लेकर गोवंश की व्यवस्था करने की बात स्वीकार की।
गोवंश की हत्या कर रुपए कमाना चाहते थे आरोपी
मामले में आरोपी इसरार की गिरफ्तार किया। पूछताछ में इसरार ने गोवंश को मारने की की योजना बनाना स्वीकार किया। उसने बताया कि गोवंश की हत्या करने के नाम पर पैसा कमाने की योजना बनाई थी। इसरार ने बताया कि उसने पैसे देकर अपने नागपुर के साथी वकील, कलंदर, मोईनउद्ददीन, वसीउल्लाह, अब्दुल अजीज एवं रफीक की सहायता से सिवनी में गोवंश की हत्या कराई थी। इसरार ने अपने साथियों को अब्दुल अजीज की कार क्रमांक MH31CS0962 से नागपुर से सिवनी के लिए भिजवाया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान थाना धूमा, सुनवारा, पलारी में दर्ज अपराध में शामिल आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
ये खबर भी पढ़ें... समय पर दफ्तर ना पहुंचने वाले 40 शासकीय कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
- इसरार पिता मंजूर अहमद निवासी मोमिनपुरा, महात्मा फुले बाजार, नागपुर
2. वाहिद पिता मजीद खान निवासी ग्राम ग्वारी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी
3. शादाब खान पिता इसराइल खान निवासी ग्राम ग्वारी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी
4. अब्दुल अजीज पिता मोहम्मद इदरिस निवासी टेकानाका नागपुर
5. वसीउल्ला अब्दुल लतीफ अंसारी निवासी हाजी अब्दुल मजीद लीडर रोड, मोमिनपुरा नागपुर
6. मोहम्मद वकील अहमद पिता वली अहमद निवासी मोमिनपुरा, महात्मा फुले बाजार, नागपुर
7. मोइनुद्दीन पिता मोहम्मद इसराइल निवासी महात्मा फुले बाजार, नागपुर
8. मोइनुद्दीन पिता सलाउद्दीन अंसारी निवासी सैफनगर नागपुर
9. निसार अहमद उर्फ कलंदर पिता हाजी बहुद्दीन अंसार नगर नागपुर
10. रफीक अहमद वली मोहम्मद निवासी महात्मा फुले नगर नागपुर
11. रफीक पिता अहमद खान निवासी बादलपार चौकी
12. अब्दुल करीम पिता अब्दुल हन्नान निवासी ग्राम खैरी थाना कान्हीवाडा
13. संतोष करवेती पिता बृजलाल करवेती निवासी ग्राम गर घटिया थाना धूमा जिला सिवनी
14. रामदास उइके पिता महेंद्र उइके उर्फ करिया निवासी ग्राम पुतर्रा थाना धूमा
15. अनिल पड़वार पिता किसन पडवार निवासी पुतर्रा धूमा
16. सना उर रहमान पिता अब्दुला निवासी ग्राम ग्वारी थाना केवलारी
17. इरफान पिता फैज मोहम्मद निवासी खैरी थाना केवलारी
18. अहसान पिता इरफान मोहम्मद निवासी खैरी थाना केवलारी
19. प्रहलाद पिता मानकलाल पंद्रे निवासी कडवे थांवरी थाना धनौरा
20. वीरसिंह पिता चैतलाल काकोडिया निवासी कडवे थांवरी थाना धनौरा
21. मुंशीलाल पिता धरमसिंह पंद्रे निवासी कडवे थांवरी थाना धनौरा
22. सोनू ऊर्फ इतुआ पिता चोपसिंह धुर्वे निवासी सालीवाडा मुनीर थाना धनौरा
23. वाहिद पिता मजीद खान निवासी ग्राम ग्वारी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी
24. शादाब खान पिता इसराइल खान निवासी ग्राम ग्वारी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी
सिवनी गोवंश की हत्या मामला, गोवंश हत्या मामले में 24 आरोपी गिरफ्तार, एसपी सुनील कुमार मेहता, सिवनी न्यूज, भोपाल न्यूज हिंदी