Shivpuri news : यूपी, एमपी और राजस्थान में पुलिस करती रही तलाश , शिवपुरी के जंगल में छिपा था एक लाख रुपए का इनामी डकैत

मध्‍य प्रदेश की शिवपुरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने यूपी के कुख्यात डकैत को गिरफ्तार किया है। इस बदमाश पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। तीन राज्यों की पुलिस को इस डकैत की तलाश थी।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Shivpuri police arrested notorious dacoit Suraj Pardi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। अब एमपी की शिवपुरी पुलिस ने एक लाख रुपए के कुख्यात इनामी डकैत सूरज पारदी को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस को इस कुख्यात डकैत की तलाश थी, जिस पर एक लाख रुपए का इनाम था। पुलिस इस डकैत की यूपी, राजस्थान और एमपी में कई दिनों से तलाश कर रही थी। यह अपराधी एमपी के शिवपुरी के जंगल में छिपा रहा हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर लूट, डकैती, हत्या सहित कई गंभीर मामलों में केस दर्ज है। इस डकैत ने कन्नौज में एक व्यापारी में घर पर डैकती की थी।

डकैत के खिलाफ 3 राज्यों में 22 केस

शिवपुरी पुलिस के अधिकारी ने बताया कि एक लाख रुपए के कुख्यात इनामी डकैत सूरज पिता अनारथ पारदी (48 साल) को शिवपुरी के जंगल से गिरफ्तार किया गया है। यह डकैत यूपी, एमपी और राजस्थान में चोरी, डकैती, लूट, हत्या का प्रयास जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका है। तीनों राज्यों में सूरज के खिलाफ 22 केस दर्ज हैं। तीन राज्यों की पुलिस इस कुख्यात आरोपी की तलाश कर रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी से 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा, 3 जिंदा राउंड  और 27 हजार 500 रुपए कैश बरामद किए है। पुलिस आरोपी पर केस दर्ज कर पूछताछ की है।

ये खबर भी पढ़ें... Zika Virus ने बढ़ाई टेंशन , महाराष्ट्र में 6 पॉजिटिव केस , जानें बीमारी के लक्षण , प्रेग्नेंट महिलाएं को ज्यादा खतरा

सुभाषपुरा क्षेत्र में हुई लूट और चोरी का खुलासा

पुलिस ने बताया कि कुख्यात डकैत सूरज पारदी ने शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में 24 और 25 जून को लूट और चोरी को अंजाम दिया गया था। 25 जून को भोपाल से गोहद जा रहे अनिल भारद्वाज से सोने की चेन और 2 अंगूठी और एक लाख रुपए लूट लिए गए थे। रात में अनिल भारद्वाज की कार गाराघाट अमर नदी पुल के पास पंचर हो गई थी। इस दौरान 4 आरोपियों ने डंडे लेकर पहुंचे और अनिल को जंगल में अपने साथ ले गए। और बदमाशों ने लूटपाट की।

वहीं दूसरी घटना 26 जून को ही सांकरे वाले हनुमान मंदिर पर हुई थी। यहां मंदिर के बाहर सो रहे श्यामदास महाराज के 6 हजार रुपए व मंदिर का डीवीआर चुराकर ले गए थे। इन दोनों मामलों में सुभाषपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। दोनों ही मामलों को लेकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : पार्षद पति और देवर की लोगों ने की जमकर पिटाई , दोनों पक्षों पर FIR , जानें पूरा मामला

आरोपियों की तलाश में पुलिस ने की जंगल में सर्चिंग

पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्राम धौलागढ़, करई, कैरउ, नयागांव, सेवड़ा, गोपालपुर, पटेवरी, कुंअरपुर, मुढेरी, सिंहनिवास में सर्चिंग की। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की हनुमान मंदिर के जंगल में गाराघाट रोड किनारे व्यक्ति कट्‌टा लेकर घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी और घेराबंदी कर डकैत सूरज को दबोच लिया। पुलिस ने सूरज के कब्जे से 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा, 3 जिंदा राउंड और 27 हजार 500 रुपए कैश बरामद किए।

ये खबर भी पढ़ें... हाथरस भगदड़ में ग्वालियर की महिला की भी मौत , सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

कन्नौज में व्यापारी में घर पर की थी डकैती

पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यूपी के कन्नौज में व्यापारी विमलेश चंद्र तिवारी के घर में 29 जून को डकैती की थी। उसने अपने साथियों की मदद से व्यापारी के घर में घुसकर लोगों को बंधक बनाया था और 50 लाख के सोने चांदी के जेवर, 7 लाख रुपए कैश और एक लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर फरार हो गए थे। इस वारदात के बाद ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी सूरज के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

शिवपुरी क्राइम न्यूज शिवपुरी पुलिस कुख्यात डकैत सूरज पारदी गिरफ्तार एक लाख रुपए का इनामी डकैत गिरफ्तार शिवपुरी पुलिस को बड़ी सफलता