मोबाइल चोरी के शक में युवक की थर्ड डिग्री स्टाइल में पिटाई, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-singrauli-young-man-beaten-mobile-theft-suspected-video-viral-jitu-patwari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। माड़ा थाना क्षेत्र में चार युवकों ने एक युवक को मोबाइल चोरी के शक में थर्ड डिग्री स्टाइल में बेरहमी से पीट दिया। वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले में अब तक चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

युवक को किडनैप कर की पीटाई

घटना के मुताबिक, धर्मेंद्र साहू (Dharmendra Sahu) पर चार युवकों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे जबरन किडनैप कर लिया। उसे गाड़ी में डालकर एक खेत में ले जाया गया, जहां उसे रस्सी से बांधकर बुरी तरह पीटा गया।

ये खबर भी पढ़िए...सिंगरौली में कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा गिरफ्तार, BJP विधायक राजेंद्र मेश्राम की शिकायत पर जाना पड़ा जेल

वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक को जूते और पाइप से मारते हैं और उसे खंभे से बांधकर थर्ड डिग्री (Third Degree) टॉर्चर दिया जाता है। धर्मेंद्र की चीखें सुनाई दे रही थीं, लेकिन आरोपी अपनी फिल्मी स्टाइल में उसे मारते रहे, जबकि दो आरोपी इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे थे।

थर्ड डिग्री स्टाइल में युवक की पिटाई वाली खबर पर एक नजर

  • सिंगरौली के माड़ा थाना क्षेत्र में चार युवकों ने धर्मेंद्र साहू पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे किडनैप किया और खेत में रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा।

  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आरोपी युवक को जूते और पाइप से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

  • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पीड़ित युवक की शिकायत दर्ज की। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है।

  • एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और इसे 'सार्वजनिक सजा' बताया।

  • सोशल मीडिया पर घटना की कड़ी निंदा हो रही है, और लोग आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...सिंगरौली में मिली सोने की खान, अडानी ग्रुप निकालेगा 5 साल में 1.83 लाख किलो गोल्ड

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई

माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत पीड़ित युवक की तलाश शुरू की और उसे ढूंढकर उसकी शिकायत दर्ज कर ली। आरोपियों की पहचान हो गई है और अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक आरोपी की तलाश जारी है।

यह शर्मनाक घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर भी इस मामले की निंदा हो रही है और लोग आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...सिंगरौली न्यूज: 14 साल की नाबालिग का धोखे से निकाह कराने वाले काजी और मां को उम्र कैद

पटवारी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

वहीं इस घटना का वीडियो एक्ट पर शेयर कर एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सिंगरौली में 25 साल के धर्मेंद्र पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया! फिर सार्वजनिक सजा भी दी गई! व्यवस्था की टूटी खाट पर बंधा, अंधा कानून यहां भी चुपचाप तमाशा देखता रहा!

ये खबर भी पढ़िए...MP News: 1 नवंबर से पहले एक बार फिर 5200 करोड़ का कर्ज लेगी एमपी सरकार

MP News मध्यप्रदेश सिंगरौली न्यूज कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जीतू पटवारी एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी युवक की पिटाई
Advertisment