टेक्स एक्सपो 2025 : निवेशकों की पहली पसंद बना MP, पैदा होंगी 41 हजार नौकरियों

पीएम मित्र पार्क में 10 हजार 500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव और 41 हजार नौकरियों की घोषणा से मप्र टेक्सटाइल हब बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आखिर क्या है इस मेगा प्रोजेक्ट की खासियत...

author-image
Kaushiki
New Update
PM PARK
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली में शनिवार से शुरू हुए भारत टेक्स एक्सपो 2025 में मध्य प्रदेश अपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री की क्षमता दिखा रहा है। राज्य ने अपने ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन और टेक्सटाइल सेक्टर में अपनी खास पहचान को उजागर किया। बता दें कि, मध्य प्रदेश देश में कपास उत्पादन में छठे स्थान पर है और 47% ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन करके इस क्षेत्र में बड़ा योगदान देता है।

इस आयोजन में मप्र को पार्टनर स्टेट के रूप में शामिल किया गया, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। इस मौके पर बताया गया कि धार जिले में 2 हजार 160 एकड़ में पीएम मित्र पार्क विकसित किया जा रहा है, जहां 1 रुपए की लीज रेंट पर जमीन, 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली और 40% कैपिटल सब्सिडी जैसी योजनाएं दी जा रही हैं। इस टेक्सटाइल पार्क में 10 हजार 547 करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिला है, जिससे 41 हजार 600 से अधिक रोजगार पैदा होने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें...

MPESB भर्ती 2025: मध्य प्रदेश में निकलीं दो बड़ी सरकारी नौकरियां, जानें जरूरी डिटेल्स

भारत टेक्स एक्सपो में मध्य प्रदेश की भागीदारी

नई दिल्ली में भारत टेक्स एक्सपो 2025 का आयोजन हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश टेक्सटाइल उद्योग की क्षमता को प्रदर्शित कर रहा है। प्रदेश ने इस एक्सपो में पार्टनर स्टेट के रूप में भाग लिया। इस दौरान एमपी पवेलियन में राज्य की कपास उत्पादन, ऑर्गेनिक कॉटन, टेक्सटाइल इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश संभावनाओं को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।

मध्य प्रदेश देश में छठे स्थान पर है कपास उत्पादन के मामले में, जबकि ऑर्गेनिक कॉटन में देश का 47% और दुनिया का 24% योगदान करता है। यह प्रदर्शनी निवेशकों और टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े उद्योगपतियों के लिए एक बड़ा मौका लेकर आई है, जहां प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों और प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें..

मध्य प्रदेश में 31 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला, देखें लिस्ट

निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

मध्य प्रदेश टेक्सटाइल सेक्टर को और मजबूती देने के लिए धार जिले में 2 हजार 160 एकड़ में पीएम मित्र पार्क विकसित कर रहा है। यह पार्क पूरी तरह से टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए समर्पित है और इसमें निवेशकों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस पार्क में 1 हजार 265 एकड़ इंडस्ट्रियल प्लॉट, 36 एकड़ एमएसएमई के लिए आरक्षित क्षेत्र, 75 एकड़ लॉजिस्टिक्स सुविधाएं और 67 एकड़ प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है। इस योजना के तहत औद्योगिक इकाइयों को सीधे संचालन शुरू करने का मौका मिलेगा, जिससे निवेशकों को बड़ी सहूलियत होगी।

ये खबर भी पढ़ें..

केंद्र सरकार आठवें वेतनमान की ओर बढ़ी, मध्य प्रदेश में सातवें में भी ढेरों विसंगतियां

निवेशकों के लिए प्रोत्साहन योजनाएं (incentive schemes)

मध्य प्रदेश सरकार ने पीएम मित्र पार्क में निवेश करने वाले उद्योगों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं (incentive schemes) लागू की हैं। इनमें शामिल हैं:

  • 1 रुपए की लीज रेंट पर जमीन – निवेशकों को केवल विकास शुल्क देना होगा।
  • 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली – उद्योगों को सस्ती बिजली आपूर्ति मिलेगी।
  • 40% कैपिटल सब्सिडी – टेक्सटाइल उद्योग के लिए लागत में कमी।
  • 50% सीवेज ट्रीटमेंट सब्सिडी – पर्यावरणीय सुविधाओं में मदद।
  • प्रति कर्मचारी 5,000 रुपए प्रोत्साहन – नए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा।
  • 50 करोड़ तक की एमएसएमई सहायता – छोटे उद्योगों को वित्तीय सहायता।
  • 40 करोड़ तक इंफ्रास्ट्रक्चर सहायता – औद्योगिक इकाइयों को मजबूत आधारभूत संरचना मिलेगी।

रोजगार की नई संभावनाएं

मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPIDC) को अब तक 10 हजार 547 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिला हैं, जिससे 41 हजार 600 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इस पार्क में कई प्रमुख कंपनियों ने निवेश करने की इच्छा जताई है, जिनमें ग्रासिम, रेयमंड, ट्राइडेंट, इंडोरामा, कर्ल-ऑन जैसी बड़ी टेक्सटाइल कंपनियां शामिल हैं।

60 किमी की अप्रोच रोड पूरी हो चुकी है और बिजली-पानी आपूर्ति का काम जारी है। इसके साथ ही एक इंटीग्रेटेड टाउनशिप भी विकसित की जाएगी, जिससे वहां काम करने वाले कर्मचारियों और उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

ये खबर भी पढ़ें..

मध्य प्रदेश से संत रविदास जी का है गहरा नाता, इसीलिए तैयार हो रहा 101 करोड़ का प्रोजेक्ट

मध्य प्रदेश का टेक्सटाइल सेक्टर

मध्य प्रदेश पारंपरिक रूप से टेक्सटाइल सेक्टर में आगे बढ़ रहा है और अब ये औद्योगिक निवेश को और अधिक बढ़ावा देने के लिए मजबूत कदम उठा रहा है। पिछले एक दशक में राज्य ने 25 हजार करोड़ से अधिक का निवेश आकर्षित किया है। धार में बन रहा पीएम मित्र पार्क राज्य को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा। सरकार की प्रोत्साहन योजनाएं, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल इसे देश के प्रमुख टेक्सटाइल हब में शामिल कर सकता है।

FAQ

पीएम मित्र पार्क क्या है?
पीएम मित्र पार्क एक विशेष औद्योगिक क्षेत्र है, जिसे टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए विकसित किया जा रहा है, जहां निवेशकों को कई प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश में ऑर्गेनिक कॉटन का कितना उत्पादन होता है?
मध्य प्रदेश भारत में 47% और दुनिया में 24% ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन करता है।
टेक्सटाइल सेक्टर में मध्य प्रदेश का योगदान क्या है?
मध्य प्रदेश भारत में कपास उत्पादन में छठे स्थान पर है और यह देश के प्रमुख टेक्सटाइल हब में से एक बन रहा है।
इस परियोजना से कितने रोजगार सृजित होंगे?
इस परियोजना के माध्यम से 41,600 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news मध्य प्रदेश Madhya Pradesh MPIDC Land MP News मध्यप्रदेश में बढ़ा औद्योगिक निवेश नई दिल्ली मध्यप्रदेश न्यूज new delhi औद्योगिक निवेश केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह MPIDC