MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... MP राज्य पुलिस सेवा में बड़ा बदलाव, 25 अधिकारियों के तबादले। धार में बनेगा PM मित्र पार्क, मिलेंगी 4 लाख नौकरियां साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
mp-top-news-3-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP राज्य पुलिस सेवा में बड़ा बदलाव : 25 अधिकारियों की नई पदस्थापना, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 25 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इससे संबंधित आदेश रात के 11 बजे जारी किए गए। इस बदलाव में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इनमें सहायक पुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापना शामिल हैं। यह कदम प्रशासनिक कार्यों में सुधार लाने और पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मोहन कैबिनेट की बैठक, धार में शुरू होगा PM मित्र पार्क, 4 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार, 02 सितंबर को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में राज्य के विकास के लिए अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में सिंहस्थ महाकुंभ 2028 की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही, इंदौर-उज्जैन मार्ग को फोरलेन बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए प्रमुख निर्णयों की जानकारी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंजअलर्ट, जानें आज का मौसम

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में सोमवार से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, शाजापुर और अन्य जिलों में जोरदार बारिश हुई। नर्मदापुरम जिले के इटारसी में तेज और रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके कारण तवा डैम के 3 गेट खोले गए हैं।

मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जस्टिस विशाल मिश्रा ने बीजेपी विधायक संजय पाठक को लेकर किया बड़ा खुलासा, केस की सुनवाई से हटे

मध्यप्रदेश के कटनी जिले से बीजेपी विधायक संजय पाठक पर एक गंभीर आरोप सामने आया है, जब हाईकोर्ट के जस्टिस विशाल मिश्रा ने इस मामले को सार्वजनिक किया। जस्टिस मिश्रा ने 1 सितंबर को एक रिट याचिका की सुनवाई से खुद को अलग करते हुए बताया कि संजय पाठक ने उनसे इस केस के सिलसिले में सीधे संपर्क करने की कोशिश की थी। यह मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ था और पाठक के परिवार की कंपनियों पर आरोप थे कि वे बिना अनुमति के खनन कर रहे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अर्जुन अवार्ड लौटाएंगे एमपी के दो पैरालिंपियन, सालभर से नौकरी के लिए हैं परेशान, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

मध्यप्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन करने वाले प्रदेश के दो होनहार पैरा ओलिंपिक खिलाड़ियों ने सरकारी उपेक्षा से परेशान होकर अब अपने अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का निर्णय लिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शैलेंद्र तिवारी के साइंस हाउस पर आयकर का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का शक

आयकर विभाग ने मंगलवार को भोपाल, इंदौर, मुंबई समेत कई शहरों में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई भोपाल के एमपी नगर स्थित साइंस हाउस और इंदौर में उसके सहयोगी संस्थानों के ठिकानों पर की गई। जानकारी के अनुसार, इस छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के रसूखदार राजनीतिज्ञों के मकड़जाल में उलझा 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर, टेंडर होगा निरस्त

भोपाल। इंदौर के रसूखदार राजनीतिज्ञों की राजनीति में 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य उलझकर रह गया है। पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार मंत्री राकेश सिंह भी उक्त मामले में माैन नजर आ रहे हैं और राजनीतिज्ञ के चाणक्य माने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय भी मूकदर्शक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। टेंडर होने के तीन साल बाद भी निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं हो सकी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के डेली कॉलेज में 77 साल बाद नियमों में होगा बड़ा बदलाव, नहीं चलेगी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मनमानी

INDORE. करीब डेढ़ सौ साल से एजुकेशन और अनुशासन का प्रतीक रहा इंदौर का डेली कॉलेज अब नए दौर में कदम रखने जा रहा है। वर्ष 1948 में अस्तित्व में आए इस नामी स्कूल के नियमों में 77 साल बाद बदलाव का आदेश आया है। रजिस्ट्रार, फर्म्स और सोसायटीज इंदौर ने फैसला दिया है कि कॉलेज की सोसायटी को और पारदर्शी व लोकतांत्रिक बनाना होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम हाउस की सुरक्षा अब हाईटेक, ऑटोमैटिक स्कैनिंग से चंद सेकंड में पकड़ा जाएगा विस्फोटक

मध्य प्रदेश के सीएम हाउस की सुरक्षा को अब ज्यादा मजबूत और मॉडर्न तकनीक से लैस किया गया है। अब सीएम हाउस में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के ऑटोमैटिक स्कैनिंग सिस्टम से किया जाएगा। इस हाईटेक तकनीक की मदद से वाहनों में छिपे ज्वलनशील पदार्थ या विस्फोटक सामग्री को चंद सेकंड में पकड़ा जा सकेगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बीमा राशि के लालच में पिता और चाचा ने जिंदा पुत्र का बनवा दिया मृत्यु प्रमाण पत्र

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता और उसके भाई ने बीमा राशि के लालच में अपने जीवित बेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया। यह सुनकर शायद आपको यकीन न हो, लेकिन इस तरह की अजीबोगरीब घटना ने स्थानीय पंचायत और बीमा कंपनी के अधिकारियों को चौंका दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रदर्शन के दौरान भाषा की मर्यादा भूले बीजेपी विधायक सुदेश राय, PM की मां को गाली देने का कर रहे थे विरोध

बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर देश के कई हिस्सों में बवाल मचा हुआ है। इसी के विरोध में मध्यप्रदेश के सीहोर में सोमवार को बीजेपी ने प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यालय के सामने बीजेपी ने राहुल गांधी का पुतला फूंकने की कोशिश की।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी कैबिनेट के निर्णय | BJP विधायक संजय पाठक

MP Weather update BJP विधायक संजय पाठक एमपी कैबिनेट के निर्णय मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज