Mp Weather Update : मध्य प्रदेश में भारी बारिश ( Heavy Rain ) के बाद मंगलवार से कुछ राहत मिली है। राजधानी भोपाल में दिनभर धूप खिली रही, जबकि सीधी जिले में भारी बारिश हुई। वहीं इंदौर, धार, रतलाम, गुना और सतना में हल्की बारिश हुई। ग्वालियर, नर्मदापुरम और उज्जैन सहित कई जिलों में धूप खिली रही।
आज का मौसम
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती हवाएं के कारण पूरे प्रदेश में भारी बारिश हुई। सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई, लेकिन मंगलवार से बारिश में कमी आई। ऐसे में आज यानी 28 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में धूप खिलेगी, लेकिन कुछ जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
तेज बारिश से होगा सितंबर का स्वागत
मौसम विभाग ने बताया कि 29 अगस्त से पूर्वी मप्र में बारिश का एक दौर और शुरू हो सकता है। जो तीन दिन लगातार चल सकता है। बंगाल की खाड़ी में एक्टिव होने वाले नए सिस्टम से सितंबर माह का स्वागत जोरदार बारिश से होने वाला है। वहीं मालवा में कुछ स्थानों पर आगामी 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना है।
88 फीसदी हो चुकी बारिश
वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने कहा कि 29-30 अगस्त को प्रदेश में एक मजबूत मौसम प्रणाली विकसित होगी। इस मानसून सीजन में जून, जुलाई और अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। वहीं अब तक प्रदेश में मानसून सीजन की 88 फीसदी यानी 33 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन के औसत से अधिक है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें सिंगरौली और सीधी में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा रीवा, मऊगंज, सिवनी और अन्य जिलों में मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है, जबकि कई अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक