Mp Weather Update : भोपाल में दिखी सूरज की चमक, 29 अगस्त से फिर सक्रिय होगा मानसून

मध्य प्रदेश में मंगलवार को बारिश से कुछ राहत रही। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 29 अगस्त से प्रदेश में बारिश का एक दौर और शुरू हो सकता है।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
Mp weather update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mp Weather Update : मध्य प्रदेश में भारी बारिश ( Heavy Rain ) के बाद मंगलवार से कुछ राहत मिली है। राजधानी भोपाल में दिनभर धूप खिली रही, जबकि सीधी जिले में भारी बारिश हुई। वहीं इंदौर, धार, रतलाम, गुना और सतना में हल्की बारिश हुई। ग्वालियर, नर्मदापुरम और उज्जैन सहित कई जिलों में धूप खिली रही। 

ये खबर भी पढ़िए...MP weather update : बुंदेल और विंध्य में बारिश को लेकर हाईअलर्ट, भारी बारिश से बिचपुरी गांव में घुसा पानी

आज का मौसम

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती हवाएं के कारण पूरे प्रदेश में भारी बारिश हुई। सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई, लेकिन मंगलवार से बारिश में कमी आई। ऐसे में आज यानी 28 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में धूप खिलेगी, लेकिन कुछ जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : रायपुर में रात से बारिश का दौर जारी, आज एमपी के 27 और छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में यलो अलर्ट

तेज बारिश से होगा सितंबर का स्वागत

मौसम विभाग ने बताया कि 29 अगस्त से पूर्वी मप्र में बारिश का एक दौर और शुरू हो सकता है। जो तीन दिन लगातार चल सकता है। बंगाल की खाड़ी में एक्टिव होने वाले नए सिस्टम से सितंबर माह का स्वागत जोरदार बारिश से होने वाला है। वहीं मालवा में कुछ स्थानों पर आगामी 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मध्य प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, राजस्थान के 6 जिलों के स्कूलों की छुट्टी

88 फीसदी हो चुकी बारिश

वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने कहा कि 29-30 अगस्त को प्रदेश में एक मजबूत मौसम प्रणाली विकसित होगी। इस मानसून सीजन में जून, जुलाई और अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। वहीं अब तक प्रदेश में मानसून सीजन की 88 फीसदी यानी 33 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन के औसत से अधिक है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : दिल्ली में आफत बनकर बरसे बादल, स्कूल बंद, आज कई राज्यों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग का अलर्ट 

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें सिंगरौली और सीधी में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा रीवा, मऊगंज, सिवनी और अन्य जिलों में मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है, जबकि कई अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भारी बारिश Madhya Pradesh Weather Alert Madhya Pradesh weather एमपी मौसम विभाग MP Weather update heavy rain mp weather update monsoon एमपी मौसम अपडेट मौसम विभाग Madhya Pradesh Weather News मौसम विभाग भोपाल