मध्य प्रदेश में मौसम के कई रंग दिख रहे हैं। कहीं बारिश ( rain ) हो रही है, कहीं गर्मी पड़ रही है तो कहीं उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। राजधानी भोपाल में भी उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। सोमवार यानी 10 जून को भोपाल, छिंदवाड़ा, धार, रतलाम सहित कई जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। वहीं, सीधी, सिंगरौली, सतना में काफी गर्मी पड़ी। मौसम विशेषज्ञों ( weather experts ) के अनुसार एक हफ्ते तक ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण तंत्र सक्रिय हैं, इस कारण मौसम में यह बदलाव आ रहे हैं।
कहां रहा अधिकतम तापमान
सोमवार को सीधी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान ( maximum temperature ) 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, सिंगरौली में 43.3, सतना में 43.01, रीवा में 42.02, शहडोल में 41.4, खजुराहो में 41, टीकमगढ़ में 41, दमोह में 39.5, सागर में 39.5, जबलपुर में 39.4, भोपाल में 39.3, शिवपुरी में 39, ग्वालियर में 38.02, उज्जैन में 36 और इंदौर में 35.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
प्रदेश में कहां रहा न्यूनतम तापमान
प्रदेश में सबसे कम तापमान नीमच में 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा मौसम विभाग (weather department ) ने मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। कुछ जिलों में गर्म रात रहने की चेतावनी भी जारी की गई है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर हाईवे बंद, पंडित प्रदीप मिश्रा से शिव महापुराण सुनने आई भीड़ से लगा जाम
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
सीधी, टीकमगढ़ और उमरिया जिले में गर्म रात रह सकती है। वहीं उमरिया, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पांढुर्णा, डिंडोरी, डिंडोरी, झाबुआ, धार, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, अनूपपुर, शहडोल, कटनी,जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर में बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से कई जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है और वज्रपात के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की चेतावनी जारी की गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक