MP Weather Update : एमपी में सुबह से झमाझम, अशोकनगर में बाढ़ के हालात, चार दिन भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में सक्रिय मानसून सिस्टम के कारण गुरुवार को विभिन्न जिलों में तेज बारिश हो रही है, जिससे अशोकनगर, भोपाल, और रायसेन में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
MP-Weather-Update

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Weather update : मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है। गुरुवार को सुबह से कई जिलों में तेज बारिश हुई। अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र में 4 घंटे की भारी बारिश से हालात बिगड़ गए। घरों में तीन फीट पानी भर गया इससे बाढ़ के हालात बन गए हैं नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बने।

प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला

भोपाल में सुबह से हल्की बारिश के बाद दोपहर में तेज बारिश शुरू हो गई। इंदौर और रायसेन में भी मौसम ने करवट ली और तेज बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर आ गए। इसके अलावा, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, और उमरिया शामिल हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल लव जिहाद आरोपियों के रिश्तेदार पुलिस के दोस्त, NHRC सदस्य प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर उठाए सवाल

इंदौर के EYE हॉस्पिटल के डॉक्टर की करतूत, नासूर की बजाय कर डाला मोतियाबिंद का ऑपरेशन, चली गई आंख की रौशनी

भारी बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव

पिछले 24 घंटों में पचमढ़ी में 3.4 इंच, छिंदवाड़ा में 2.6 इंच, गुना में 2.3 इंच, बालाघाट के मलाजखंड में 2.1 इंच और नर्मदापुरम में 1.8 इंच बारिश हुई। अन्य जिलों जैसे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, उमरिया, सिवनी, खजुराहो, जबलपुर, नौगांव, सागर, बैतूल, सीधी, रायसेन, दमोह, और शिवपुरी में भी बारिश का दौर जारी है।

मड़ीखेड़ा और बारना डैम के गेट खोले

मौसम में आए इस बदलाव के कारण, शिवपुरी में स्थित अटल सागर बांध के मड़ीखेड़ा के दो गेट खोल दिए गए हैं। इससे 346 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा, रायसेन जिले में बारना बांध के चार गेट भी खोलकर लगभग दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस पानी के चलते नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

जुआ खेलते पकड़ा गया सांसद प्रतिनिधि, ज्ञानेश्वर पाटिल बोले मैंने एक साल पहले पद से हटा दिया

अब चाय पीने के बाद खा भी सकेंगे कुल्हड़! जबलपुर के छात्र भरत तोमर ने बाजरे से बनाया अनोखा कप

अगले चार दिन बारिश की संभावना

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं, और अगले चार दिनों तक प्रदेश में कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान भारी जलभराव और बाढ़ की संभावना बनी हुई है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

मध्यप्रदेश MP Weather update मानसून अशोकनगर बाढ़ के हालात बारना डैम