MP Weather Update : मध्य प्रदेश में मानसून का सिस्टम अब फिर से स्ट्रांग होने लगा रहा है। इसके चलते मौसम विभाग ने आज प्रदेश के आठ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की आशंका जताई है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के मंडला, जबलपुर, गुना, सागर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून ट्रफ की सक्रियता के कारण मध्यप्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है। यह ट्रफ ग्वालियर (Gwalior) और सीधी (Sidhi) से गुजर रही है।
ये खबर भी पढ़िए... अपनी ही पार्टी के नेता पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, दे दी ये नसीहत
इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले
बांध का जलस्तर बढ़ गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसके तहत 11 अगस्त को इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं।
इंदिरा सागर बांध के 12 और ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट खोले हैं। इंदिरा सागर बांध के 6 गेट एक मीटर तक और 6 गेट आधा मीटर तक खोले गए। गेटों से 2154 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए... Railway News : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने अब इस ट्रेन को किया कैंसिल
प्रदेश के सभी भरे डैम
अच्छी बारिश के कारण प्रदेश के सभी डैम भर गए हैं। अधिकांश डैम में 80 प्रतिशत से अधिक पानी आ चुका है, जिससे कई डैम के गेट खोलने पड़े। कोलार (Kolar), बाणसागर (Ban Sagar), कुंडालिया (Kundaliya), बरगी (Bargi), इंदिरा सागर (Indira Sagar), ओंकारेश्वर (Omkareshwar), कलियासोत (Kaliyasot), भदभदा (Bhadbhada), केरवा (Kerwa) डैम के गेट अगस्त में कई बार खोलने पड़े।
ये खबर भी पढ़िए... होल्ड 13 फीसदी पदों पर चार विभागों ने हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी 2022 में चयनित सब इंजीनियर को जॉइनिंग दी, डबल बैंच से नोटिस
/sootr/media/media_files/YzzTxqiJbhUvy1e6JmoW.JPG)
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें