BHOPAL. मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में अगले 3 दिन इंदौर- जबलपुर समेत 19 जिलों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ( weather department ) ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में गर्मी का असर रहा। खंडवा में पारा सबसे अधिक 42 डिग्री दर्ज किया गया है। ग्वालियर, जबलपुर समेत 19 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा, वहीं, शाजापुर में बारिश हुई। उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़, गुना और विदिशा में भी मौसम बदला रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 23 अप्रैल तक प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस ( western disturbance ) का असर रहेगा। इस वजह से बूंदाबांदी और आंधी का दौर रहेगा।
ये खबर भी पढ़िए...ज्वाइंट डायरेक्टर ट्रेजरी टीएस बघेल द्वारा महिला अधिकारी के गाल छूने के आरोप सही, जांच कमेटी की रिपोर्ट
जानें कब-कहां बारिश के आसार
1. 21 अप्रैल- इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल और अनूपपुर जिलों में।
2. 22 अप्रैल- नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में।
3. 23 अप्रैल- सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में।
ये खबर भी पढ़िए...पसंद नहीं आया दूल्हा तो लौटा दी बारात, दुल्हन बोली- फिल्टर वाली फोटो क्यों दिखाई
भोपाल में करीब पौने 2 इंच बारिश
राजधानी भोपाल में अप्रैल में बारिश के कई रिकॉर्ड टूटे। राजधानी में करीब पौने 2 इंच बारिश हो गई। बात करें ओवरऑल प्रदेश की तो 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रदेश में लगातार बारिश हुई है। अब 21अप्रैल से फिर प्रदेश भीग सकता है।
प्रदेश का सबसे अधिक गर्म वाला जिला खंडवा
प्रदेश में शुक्रवार को गर्मी का असर देखने को मिला। मलाजखंड और खंडवा में पारा 42 डिग्री से अधिक रहा। जबलपुर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, खजुराहो, खरगोन, सतना, दमोह और रीवा में भी पारा 41 डिग्री के पार रहा। बैतूल, सिवनी, नरसिंहपुर, गुना, सागर, उमरिया और नौगांव में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में पटवारी, आरआई के बाद 8 तहसीलदारों पर कार्रवाई, राजस्व कोर्ट में मिली थी कई खामियां
ये खबर भी पढ़िए...illegal App : फर्जी लोन ऐप्स पर ऐसे लगेगी लगाम, आ रहा है RBI का DIGITA!