MP Weather Update : सिंगरौली में 3 घंटे में 7 इंच बारिश, कई मकान गिरे, ग्वालियर में 3.7 इंच बरसा पानी

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को 19 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट था। सिंगरौली में 3 घंटे में 7 इंच बारिश हुई, जबकि ग्वालियर में 3.7 इंच पानी गिरा। विभिन्न जिलों में जलस्तर बढ़ने से बांधों के गेट खोले गए हैं।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp-weather-update (2)

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। 19 जिलों में अति भारी और 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर, सिंगरौली और अन्य जिलों में मूसलधार बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया। ग्वालियर में 3.7 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे जलभराव हो गया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी बंगले में भी पानी भर गया।

प्रदेश में 24 घंटे में बारिश की स्थिति...

(24 जुलाई शाम 5:00 बजे से 25 जुलाई शाम 5:00 बजे तक)

☔ सर्वाधिक बारिश (1 इंच से अधिक) ☔

  • ग्वालियर: 3.7

  • रायसेन: 2.4

  • पचमढ़ी (नर्मदापुरम): 1.9

  • सिवनी: 1.6

  • भोपाल: 1.1

  • दतिया: 1.1

  • मलाजखंड (बालाघाट): 1.1

  • शिवपुरी: 1.0

💧 मध्यम बारिश (0.3 से 0.9 इंच) 💧

  • नौगांव (छतरपुर): 0.9

  • नरसिंहपुर: 0.8

  • गुना: 0.8

  • बैतूल: 0.7

  • सागर: 0.4

  • जबलपुर: 0.4

  • उमरिया: 0.4

  • खजुराहो (छतरपुर): 0.3

  • मंडला: 0.3

  • नर्मदापुरम: 0.3

  • छिंदवाड़ा: 0.3

  • दमोह: 0.3

💦 कम बारिश (0.2 इंच या उससे कम) 💦

  • रतलाम: 0.2

  • खरगोन: 0.1

  • टीकमगढ़: 0.1

  • उज्जैन: 0.1

सिंगरौली में 3 घंटे में 7 इंच बारिश

सिंगरौली जिले में शुक्रवार को तीन घंटे में 7 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के कारण घरों और दुकानों में पानी भर गया। जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। बारिश के बाद जिले में कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सिंगरौली के आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश का असर देखने को मिला।

ये खबर भी पढ़ें...

वैष्णो देवी जाना हुआ आसान, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, MP के इन स्टेशनों से गुजरेगी

ग्वालियर में 3.7 इंच बारिश

ग्वालियर में बारिश का आंकड़ा 3.7 इंच तक पहुंच गया। यहां हुई भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात में भी बाधाएं आईं।

ग्वालियर में बारिश के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी बंगले में भी पानी भर गया। इस क्षेत्र में बारिश की अधिकता के कारण कई पुरानी इमारतें ढह गईं, जिनमें हजीरा इलाके में एक पुरानी इमारत शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें...

EOW ने की सहारा समूह के निदेशकों पर FIR, 310 एकड़ जमीन बिक्री में किया था 72.82 करोड़ का गबन

बांधों के गेट खोले

मध्यप्रदेश में बारिश के कारण बांधों का जलस्तर बढ़ने लगा है। जबलपुर में बरगी डैम के कुल 7 गेटों को खोलकर 40,259 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा, बैतूल के सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए हैं और मुरैना जिले में पगारा डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।

मुरैना के सभी 6 ऑटोमैटिक गेट भी खोल दिए गए हैं। इसी प्रकार, नर्मदापुरम के इटारसी में तवा डैम के 3 गेट खोलकर 14,514 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

वाणिज्यिक कर विभाग ने जारी किया गलत आदेश, अधिकारी-कर्मचारी हो रहे कंफ्यूज

आगे क्या है मौसम का हाल?

मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। प्रदेश में और अधिक बारिश के कारण जलभराव, बाढ़ की स्थिति और बांधों का पानी छोड़ने का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी है।

प्रदेश के प्रमुख जिलों जैसे रायसेन, पचमढ़ी, सिवनी, छतरपुर, और भोपाल में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इन जिलों में तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

 MP Weather update | मध्यप्रदेश मौसम अपडेट

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश MP Weather update मध्यप्रदेश मौसम अपडेट बाढ़ डैम बारिश