मध्य प्रदेश में सर्दी के मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। मौसम विभाग (Meteorological Department ) के अनुसार Temperature में मामूली गिरावट तो है, लेकिन गर्मी का अहसास बना हुआ है। नर्मदापुरम, ग्वालियर, इंदौर और खजुराहो में धुंध की स्थिति बनी हुई है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है। राजधानी भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान इतना अधिक नहीं है, लेकिन तीखी धूप की वजह से गर्मी का अहसास बना हुआ है। वहीं शाम होते ही सर्दी भी अपनी मौजूदगी का अहसास करा रही है।
MP Weather : प्रदेश में सर्द रातों के बीच जारी हुआ बारिश का अलर्ट
खजुराहो और इंदौर में धुंध छाई
प्रदेश के ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर और खजुराहो में जमकर धुंध छाई हुई है और यहां दृश्यता एक से दो किलोमीटर के बीच रही। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान राजगढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राजधानी भोपाल की बात करें तो मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि हुई, यह 15 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
MP Weather: भोपाल-जबलपुर का पारा गिरा, ग्वालियर-चंबल में कड़ाके की ठंड
तापमान में आई कमी
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में दिन और रात के तापमान में कमी आई है। अधिकतम तापमान में अधिक कमी नहीं होगी, लेकिन रात के तापमान में कमी जारी रहेगी। सिस्टम की बात करें तो जो पश्चिमी विक्षोभ था वह खत्म हो चुका है। बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसका सीधे तौर पर प्रदेश में असर नहीं पड़ेगा, लेकिन आद्रता में कमी आएगी । प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहेगा।
MP मानसून : आज भी कई जिलों में बारिश के आसार, 20 से बढ़ सकती है ठंड
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक