/sootr/media/media_files/2025/11/01/mp-weather-update-2025-11-01-22-34-05.jpg)
MP Weather Report : मध्यप्रदेश में नवंबर का महीना ठंड के साथ बारिश भी लाता है। इस बार भी मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी में भारी वर्षा की संभावना है। नीमच, मंदसौर, उज्जैन और इंदौर में हल्की बारिश हो सकती है। खरगोन, बुरहानपुर, श्योपुर और मुरैना में भी बूंदाबांदी की संभावना है। छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में मौसम बदलेगा। भोपाल में दिनभर बादल रहेंगे और शाम को फुहारें पड़ेंगी।
मौसम विशेषज्ञों ने कहा नवंबर के पहले सप्ताह में बारिश जारी रहेगी। दूसरे सप्ताह से उत्तरी हवा सक्रिय होंगी। हवा के असर से ठिठुरन बढ़ेगी।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 4 प्रमुख बड़े शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 23 डिग्री, भोपाल में 24 डिग्री, ग्वालियर में 23.6 डिग्री और जबलपुर में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दूसरी तरफ, बड़वानी में 28.9 डिग्री, छिंदवाड़ा में 28.6 डिग्री, नर्मदापुरम में 28.4 डिग्री, सीहोर में 28.1 डिग्री और खरगौन में 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
शनिवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस खंडवा में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस बड़वानी में दर्ज किया गया।
/sootr/media/post_attachments/9ed64071-de3.jpg)
मप्र का AQI, दमोह की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर दमोह की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं पीथमपुर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 96 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दमोह शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI) लेवल 39 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो ग्वालियर में 49, इंदौर में 84, और भोपाल में 88 दर्ज हुई।
/sootr/media/post_attachments/d7ef54b5-207.jpg)
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया उत्तर पूर्व अरब सागर पर निम्न दबाव बना है। पश्चिम बंगाल के उत्तरी मैदानी क्षेत्रों में भी दबाव क्षेत्र सक्रिय है। इन सिस्टम का असर मध्य भारत तक पहुंच रहा है। मौसम विभाग ने कहा प्रभाव चार नवंबर तक रहेगा। पूर्व मध्य प्रदेश में दो नवंबर को बदलाव दिखेगा। पश्चिम मध्य प्रदेश में चार नवंबर तक असर रहेगा। विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया। बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में बारिश की संभावना है।
गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। रतलाम, खंडवा, बड़वानी और झाबुआ में भी वर्षा की संभावना है। कई जिलों में तेज हवाओं और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में दो नवंबर को खराब मौसम का पूर्वानुमान दिया। विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया। बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन में बारिश की संभावना है। बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़ें...
मौसम पूर्वानुमान (02 नवंबर) : एमपी में दिन गर्म-रातें ठंडी, दक्षिण भारत में होगी हल्की बारिश
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 31 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
इंदौर में ग्यारस पर जलाए दीये से गोदाम में लगी आग, दो महिलाएं जिंदा जली
कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने रात को दिखाई ऐसी समझदारी, बची जान, वेंटीलेटर हटा, अभी ICU में
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us