/sootr/media/media_files/2025/09/28/mp-weather-update-temperature-2025-09-28-23-21-37.jpg)
MP Weather Report :मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को एक ताजा बुलेटिन जारी किया, जिसमें मध्यप्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुलेटिन में बताया गया कि बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिलों में अगले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8.30 बजे तक) के दौरान अतिभारी बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, और आगर जिलों में झंझावत, वज्रपात और झोंकेदार हवाओं की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में हवाओं की गति 30-40 किमी. प्रति घंटा हो सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 4 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 3 और 4 अक्टूबर को मध्यप्रदेश में और अधिक बारिश हो सकती है।
MP Weather Update: विदाई से पहले 50 जिलों में बारिश, कहीं बाढ़ की स्थिति, सबसे ज्यादा बारिश गुना में
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 4 बड़े शहरों में भोपाल में 24°C डिग्री, इंदौर में 24°C डिग्री, ग्वालियर में 29.2°C डिग्री, और जबलपुर में 26°C डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बारिश होने के के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई। रतलाम में 35.2 डिग्री, श्योपुर में 34.6 डिग्री, ग्वालियर में 34.4 डिग्री, उज्जैन में 34.0 डिग्री और नीमच में 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस खंडवा में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रतलाम में दर्ज किया गया।
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश में इन दिनों कहीं-कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश की औसत वार्षिक बारिश 38 इंच है, जबकि इस सीजन में अब तक 44.2 इंच बारिश हो चुकी है। यह कुल लक्ष्य को पार कर चुका है यानी अबतक 118 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
बता दें कि एमपी में अब तक 36.9 इंच पानी गिरना था। इसका मतलब है कि इस समय तक 7.2 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, पिछले मानसून सीजन में मध्य प्रदेश में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।
रविवार को MP के खिरकिया में 104 मिमी, हरदा में 73 मिमी, डोलरिया में 68 मिमी, टिमरनी में 65 मिमी, झिरनिया में 61 मिमी बारिश दर्ज की गई।
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने रविवार को अगले 24 घंटे के लिए ताजा बुलेटिन जारी किया है। इसमें बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और आगर जिलों में झंझावत, वज्रपात और 30-40 किमी प्रति घंटा की झोंकेदार हवाओं की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।