/sootr/media/media_files/2025/03/15/vfupYkS2dq1DpQMftUKb.jpg)
आजकल सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और फेमस होने के लिए लोग जानलेवा स्टंट कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से सामने आया, जहां एक युवक ने बाइक समेत तालाब में छलांग लगा दी। इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे ढूंढकर थाने बुलाया। युवक को कान पकड़कर माफी मंगवाई गई और वीडियो डिलीट करवाया गया। पुलिस ने युवाओं को ऐसे खतरनाक स्टंट करने से बचने की चेतावनी दी है।
फेमस होने की सनक, युवक ने किया जानलेवा स्टंट
मामला पिपरिया से सामने आया है। यहां रील बनाने की सनन में युवक बाइक लेकर तालाब में कूद पड़ा। पिपरिया के रहने वाले अमन डागोर ने रील बनाने के लिए पचमढ़ी रोड स्थित डोकरीखेड़ा तालाब में 20-25 फीट ऊंचाई से बाइक समेत छलांग लगा दी। स्टंट करने से पहले उसने कहा, "पानी से भरे तालाब में बाइक लेकर छलांग लगाते हुए तूफानी करूंगा।" उसने 12 मार्च को यह वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में उसे तालाब में गिरते और तैरते हुए देखा जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें... ग्वालियर ब्लास्ट में झुलसे युवक की मौत, 'रील' के लिए की थी LPG गैस लीक
पुलिस ने लिया संज्ञान, युवक को बुलाया थाने
सोशल मीडिया पर रील वायरल करना युवक को इतना महंगा पड़ा कि मामला पुलिस के पास पहुंचा। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो स्टेशन रोड थाना प्रभारी विजय सनस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने युवक को ढूंढकर थाने बुलाया। इसके बाद पुलिस ने कान पकड़कर माफी मंगवाई और रील डिलीट करवाई। युवक से एक माफीनामा वीडियो भी बनवाया गया, जिसमें उसने स्टंट करने के लिए खेद जताया।
ये खबर भी पढ़ें... ड्रिलमैन का खतरनाक स्टंट, जीभ से रोके 57 फैन, गिनीज बुक में नाम दर्ज
युवक ने कान पकड़कर मांगी माफी
दूसरे जारी वीडियो में युवक ने कहा कि खतरनाक स्टंट के लिए कान पकड़कर माफी मांगता हूं और आगे से ऐसे वीडियो नहीं बनाऊंगा। उसने बाइक से स्टंट वाला भी अकाउंट से डिलीट किया। स्टेशन रोड थाना प्रभारी विजय सनस ने कहा रील बनाने के लिए युवक ने वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया था। वीडियो डिलीट कराया गया और माफी मांगने वाला वीडियो पोस्ट करवाया है। जनता से अपील है कि ऐसे वीडियो, रील न बनाएं जो आपके या किसी दूसरे के लिए खतरनाक हो। लोगों से अपील की गई कि वे सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए जानलेवा स्टंट न करें।
ये खबर भी पढ़ें... रोजगार का सपना दिखाया, डाक्यूमेंट लिए, पैसे ऐंठे और रातों-रात भाग गई माइक्रो फाइनेंस कंपनी
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में 3226 लोकेशन पर 1 अप्रैल से प्रॉपर्टी की गाइडलाइन महंगी, जिला कमेटी का फैसला