/sootr/media/media_files/2025/08/30/yuvraj-mahanaryaman-sindhiya-2025-08-30-19-01-49.jpg)
इंदौर और मप्र के अधिकांश मीडिया समूहों को इसकी जानकारी नहीं थी। तब 5 अगस्त को ''द सूत्र'' ने खबर दी थी कि मप्र के सबसे बड़े क्रिकेट संघ एमपीसीए में सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी आ रही है। माधवराज सिंधिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद युवराज महानआर्यमन सिंधिया प्रेसीडेंट बनेंगे।
इस खबर पर अब 30 अगस्त को औपचारिक मुहर लग गई। महानआर्यमन ने प्रेसीडेंट पद के लिए नामाकंन दाखिल कर दिया है। उनके विरूद्ध कोई उम्मीदवार नहीं है, यानी वह निर्विरोध प्रेसीडेंट बनने जा रहे हैं, जिसकी औपचारिक घोषणा दो सितंबर को एजीएम में होगी।
बाकी पदों पर भी 'द सूत्र' एकदम सही
महानआर्यमन के प्रेसीडेंट बनने के साथ ही अन्य नामों का भी खुलासा 'द सूत्र' ने कर दिया था। इसके तहत इन पदों पर इन्होंने नामांकन दाखिल किए हैं।
- प्रेसीडेंट- महानआर्यमन सिंधिया
- वाइस प्रेसीडेंट- विनित सेठिया
- सेक्रेटरी- सुधीर असनानी
- ज्वाइंट सेक्रेटरी- अरूंधति किरकिरे (इस पद पर अमरदीप पठानिया ने भी नामांकन भरा है)
- ट्रेजरार- संजीव दुआ
वहीं एक्जीक्यूटिव कमेटी के लिए- राजीव रिसोड़कर, प्रसून कनमड़ीकर, संध्या अग्रवाल और विजेश राणा ने नामांकन दाखिल किए हैं।
सुधीर असनानी (सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार)
ये भी पढ़ें...MPCA की कमान संभालेंगे युवराज, महानआर्यमन सिंधिया के साथ मैनेजिंग कमेटी में यह नाम
केवल इस पद के लिए दो नामांकन
सभी पदों पर सिंगल नामांकन फार्म है। एमपीसीए सदस्य राजू चौहान ने बताया कि एक पद पर दो उम्मीदवार है और हमे उम्मीद है कि अभी एक दिन है वह मान जाएंगे और सहमति से पूरी नई मैनेजिंग कमेटी बनेगी। नामांकन के लिए तीन अतिरिक्त फार्म अमरदीप पठानिया, प्रेम पटेल और राजेश भार्गव ने लिए थे। लेकिन इसमें से केवल पठानिया ने ही ज्वाइंट सेक्रेट्री पद के लिए नाम भरा है।
दादा, पिता और अब पोता
महानआर्यमन के तौर पर एमपीसीए को युवा प्रेसीडेंट मिल रहा है। वह अभी ग्वालियर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिशएन के वाइस प्रेसीडेंट है और उनके कार्यकाल के दौरान ग्वालियर में दो बार एमपीएल (मप्र प्रीमियम लीग) का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ है। वह एमपीएल के प्रमुख है। महानआर्यमन साल 2022 में एमपीसीए के लाइफ टाइम मेंबर बने थे, इसके बाद से वह लगातार एमपीसीए में सक्रिय है।
वहीं ग्वालियर एसोसिएशन में अपनी भूमिका निभाकर उन्होंने बता दिया था कि वह इस पद के लिए तैयार हो चुके हैं। इस संस्था में सबसे पहले उनके परिवार से दादा माधवराज सिंधिया ने प्रेसीडेंट पद संभाला और वह बीसीसीआई तक गए। उनके निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह कमान संभाली और उन्हें दो बार चुनाव का भी सामना करना पड़ा जिसमें उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को हराया था। इसके बाद अब प्रेसीडेंट पद पर सिंधिया परिवार से तीसरी पीढ़ी के तौर पर महानआर्यमन सिंधिया आ रहे हैं।
चुनाव अधिकारी 31 को करेंगे नाम प्रकाशित
- 31अगस्त को नामांकन फार्म की स्क्रूटनी चुनाव अधिकारी द्वारा और नाम प्रकाशन।
- 1 सितंबर को नाम वापसी ।
- 2 सितंबर को एजीएम, एक पद पर एक से अधिक नाम आने पर वोटिंग और फिर इसके बाद काउंटिंग व रिजल्ट।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩