/sootr/media/media_files/2025/09/12/mpesb-group-1-subgroup-3-result-declared-2025-09-12-23-39-11.jpg)
Photograph: (The Sootr)
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB), भोपाल ने मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। MPESB ग्रुप वन sabgroup 3 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाने का निर्देश दिया गया है, जहां वे आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं।
द सूत्र ने पहले ही दे दी थी ग्रुप 1 रिजल्ट जारी होने की जानकारी
इससे पहले द सूत्र ने बताया था कि ईएसबी के भी कई रिजल्ट खासकर 10 हजार से अधिक पदों के शिक्षक वर्ग टू रिजल्ट, ग्रुप 4 व ग्रुप 1 के रिजल्ट अटके हैं। साथ ही यह भी बताया था कि 28 अगस्त को जबलुपर हाईकोर्ट ने ईएसबी के आवेदन पर फैसला देते हुए अतंरिम राहत दी थी कि वह शिक्षक वर्ग टू माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के 10758 पदों को लेकर रिजल्ट जारी कर सकता है। इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार 1.70 लाख उम्मीदवार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें... MPPSC के राज्य सेवा परीक्षा 2023, 2024 दोनों रिजल्ट तैयार, इंतजार हाईकोर्ट का, ईएसबी रिजल्ट पर यह अपडेट
ग्रुप 4 व ग्रुप 1 के रिजल्ट पर स्थिति
वहीं एक अहम रिजल्ट ग्रुप 1 सबग्रुप 3 सहायक प्रबंधन, सहायक लेखापाल व अन्य समकक्ष पद का मामला है। यह पीजी उम्मीदवारों के लिए है। परीक्षा मई में हुई थी। इसमें 108 पद है। इसका रिजल्ट भी ईएसबी ने जारी कर दिया है।
द सूत्र ने पहले ही बताया था कि शिक्षक वर्ग टू, ग्रुप 1 और ग्रुप 4 में से सबसे पहले ग्रुप 1 का ही रिजल्ट आएगा और फिर शिक्षक वर्ग टू का और आखिर में इस माह के अंत तक ग्रुप 4 के रिजल्ट देने की तैयारी है।
ग्रुप 4 पद सहायक ग्रेड व अन्य की परीक्षा भी मई में हुई थी इसमें 956 पद है और इसके रिजल्ट में भी 57 हजार उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं।
अभी भी इसमें चार विभागों के शीट आना बाकी है, इसके लिए ईएसबी ने तीसरा रिमांइडर इन विभागों को गुरुवार को ही जारी किया है। यदि यह अगले सप्ताह आ जाता है तो फिर इस माह के अंत तक इसका रिजल्ट संभावित है।
ये भी पढ़ें... ईएसबी शिक्षक वर्ग दो, ग्रुप 4 और ग्रुप 1 के रिजल्ट को लेकर यह कर रहा तैयारी, इंतजार होगा खत्म
MPESB Web Result डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर एक पॉप अप दिखाई देगा, जिसमें 'Result - Group-1 Sub Group-3 Combined Recruitment Test - 2024' लिंक पर क्लिक करें। अगर पॉप अप न दिखे, तो ऊपर दिए गए ग्रे स्ट्रिप में 'RESULT/परिणाम' विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप रिजल्ट पेज पर पहुंच जाएंगे।
- यहां 'RECRUITMENT TEST' की टेबल में 'Result - Group-1 Sub Group-3 Combined Recruitment Test - 2024' लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, मां के नाम के पहले दो अक्षर और आधार नंबर के अंतिम चार अंक दर्ज कर रिजल्ट ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लिंक: Direct Link to Result
परीक्षा से संबंधित विवाद
परीक्षा के दौरान कुछ केंद्रों पर तकनीकी खराबी की सूचना मिली, जिसके कारण उम्मीदवारों को लंबा इंतजार करना पड़ा। मूलत: 15 मई को होने वाली परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित की गई थी। कुछ केंद्रों पर व्यवस्थाएं ठीक नहीं थीं, जिससे उम्मीदवारों को असुविधा हुई।
ये भी पढ़ें...
ईएसबी ने निरस्त किया 109 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम
MP सरकारी नौकरी: MPESB ने निकाली ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 भर्ती 2025 की वैकेंसी, करें आवेदन