ESB ग्रुप 4 के रिजल्ट पर यह ताजा अपडेट, 55 हजार उम्मीदवार कर रहे इंतजार

ईएसबी ग्रुप 4 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार 55 हजार उम्मीदवारों को है। इसकी परीक्षा मई 2025 में आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 956 पदों के लिए आवेदन आए थे।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mpesb-group-4-results-update-55-thousand-candidates-waiting
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) द्वारा मई 2025 में ली गई ग्रुप 4 की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार जारी है। यह परीक्षा करीब 55 हजार उम्मीदवारों ने दी थी। इसके बाद से ही रिजल्ट का इंतजार लंबा खींच गया है। अब इसमें ताजा अपडेट यह है।

इसलिए हुआ लंबा इंतजार

7, 8 और 9 मई को यह परीक्षा ईएसबी ने आयोजित की थी। इसमें करीब 956 पद हैं। इसके लिए 55 हजार करीब आवेदन ईएसबी को मिले थे।

इसके बाद इसमें रिजल्ट दिवाली पर देने की तैयारी थी, लेकिन इसमें सभी विभागों से शीट ही ईएसबी को नहीं मिली। आखिर में तीन विभागों की शीट अटक गई।

 इस संबंध में द सूत्र ने ईएसबी के उच्च स्तर पर अधिकारियों से बात की। उन्होंने संबंधित विभागों को तीन-तीन बार रिमाइंडर लिखा और खुद चेयरमैन संजय शुक्ला ने भी संबंधित विभागों से बात की है।

ESB ग्रुप 4 के रिजल्ट से जुड़ी इस खबर को शॉर्ट में समझें

  1. रिजल्ट का इंतजार: कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) द्वारा आयोजित ग्रुप 4 की परीक्षा के रिजल्ट का 55 हजार उम्मीदवारों को इंतजार है।

  2. देरी का कारण: रिजल्ट ( esb bhopal result) की देरी विभागों से शीट्स समय पर न मिलने के कारण हुई। तीन विभागों की शीट अटक गई थी।

  3. ईएसबी का प्रयास: ईएसबी ने तीन बार विभागों को रिमाइंडर भेजे और खुद चेयरमैन संजय शुक्ला ने भी इस मुद्दे पर बातचीत की।

  4. शीट्स की प्राप्ति: शुक्रवार रात को सभी विभागों की शीट मिल गई, जिनमें पहले दो विभागों की शीट बाकी थी।

  5. रिजल्ट जारी होने की संभावना: अब अगले सप्ताह रिजल्ट की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है और इसे जल्द ही जारी किया जा सकता है।

ये खबरें भी पढ़ें...

ईएसबी सिपाही भर्ती में धार, आलीराजपुर जैसे आदिवासी जिले वालों को सेंटर 800 किमी दूर दिए

ओबीसी आरक्षण केस में सरकार का शपथपत्र, ईएसबी भर्ती में अनारक्षित कोटे के 78 फीसदी पद आरक्षित के पास गए

ईएसबी की कई परीक्षाओं के रिजल्ट जल्द होंगे जारी, उम्मीदवारों का इंतजार होने वाला है खत्म !

ईएसबी शिक्षक वर्ग दो, ग्रुप 4 और ग्रुप 1 के रिजल्ट को लेकर यह कर रहा तैयारी, इंतजार होगा खत्म

अब आखिर रिजल्ट कब जारी होगा

ईएसबी के अधिकारियों से इस बात की पुष्टि हो गई है कि शुक्रवार रात को सभी विभागों की शीट मिल गई है। पहले तीन विभागों की शीट बाकी थी। फिर दो रह गई थीं। अब इस हफ्ते लगातार फॉलो करने के बाद शुक्रवार को ये दो बाकी विभागों की भी आ गई।

अब बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते रिजल्ट (ईएसबी ग्रुप 4 रिजल्ट) बनाने और उसे जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यानी, जो ताजा जानकारी मिली है, उसके हिसाब से अगले हफ्ते रिजल्ट (mp group 4 exam result) आने की पूरी संभावना है।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ESB ईएसबी esb bhopal result mp group 4 exam result ईएसबी ग्रुप 4 रिजल्ट
Advertisment