/sootr/media/media_files/2025/11/15/mpesb-group-4-results-update-55-thousand-candidates-waiting-2025-11-15-13-00-01.jpg)
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) द्वारा मई 2025 में ली गई ग्रुप 4 की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार जारी है। यह परीक्षा करीब 55 हजार उम्मीदवारों ने दी थी। इसके बाद से ही रिजल्ट का इंतजार लंबा खींच गया है। अब इसमें ताजा अपडेट यह है।
इसलिए हुआ लंबा इंतजार
7, 8 और 9 मई को यह परीक्षा ईएसबी ने आयोजित की थी। इसमें करीब 956 पद हैं। इसके लिए 55 हजार करीब आवेदन ईएसबी को मिले थे।
इसके बाद इसमें रिजल्ट दिवाली पर देने की तैयारी थी, लेकिन इसमें सभी विभागों से शीट ही ईएसबी को नहीं मिली। आखिर में तीन विभागों की शीट अटक गई।
इस संबंध में द सूत्र ने ईएसबी के उच्च स्तर पर अधिकारियों से बात की। उन्होंने संबंधित विभागों को तीन-तीन बार रिमाइंडर लिखा और खुद चेयरमैन संजय शुक्ला ने भी संबंधित विभागों से बात की है।
ESB ग्रुप 4 के रिजल्ट से जुड़ी इस खबर को शॉर्ट में समझें
| |
ये खबरें भी पढ़ें...
ईएसबी सिपाही भर्ती में धार, आलीराजपुर जैसे आदिवासी जिले वालों को सेंटर 800 किमी दूर दिए
ईएसबी की कई परीक्षाओं के रिजल्ट जल्द होंगे जारी, उम्मीदवारों का इंतजार होने वाला है खत्म !
ईएसबी शिक्षक वर्ग दो, ग्रुप 4 और ग्रुप 1 के रिजल्ट को लेकर यह कर रहा तैयारी, इंतजार होगा खत्म
अब आखिर रिजल्ट कब जारी होगा
ईएसबी के अधिकारियों से इस बात की पुष्टि हो गई है कि शुक्रवार रात को सभी विभागों की शीट मिल गई है। पहले तीन विभागों की शीट बाकी थी। फिर दो रह गई थीं। अब इस हफ्ते लगातार फॉलो करने के बाद शुक्रवार को ये दो बाकी विभागों की भी आ गई।
अब बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते रिजल्ट (ईएसबी ग्रुप 4 रिजल्ट) बनाने और उसे जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यानी, जो ताजा जानकारी मिली है, उसके हिसाब से अगले हफ्ते रिजल्ट (mp group 4 exam result) आने की पूरी संभावना है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/7c1c7174-e60.png)