/sootr/media/media_files/2025/12/30/mppsc-2026-medical-officer-interview-2025-12-30-12-25-38.jpg)
INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने इस बार साल 2026 के लिए इंटरव्यू कैलेंडर जारी नहीं किया है। आयोग ने साफ कर दिया है कि वह कैलेंडर जारी नहीं करेगा। साथ ही, यूपीएससी की तर्ज पर ही हो रहा है।
इसलिए केवल परीक्षा का कैलेंडर ही जारी हुआ था। ऐसे में कई उम्मीदवार असमंजस में हैं कि वे किस तरह से अपनी तैयारी करें। खासकर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के इंटरव्यू को लेकर असमंजस है।
आयोग से मिली यह जानकारी
आयोग ने अभी असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 की भर्ती में दो-पांच पदों वाले छोटे विषयों के इंटरव्यू किए हैं। इनमें मराठी, योग विज्ञान, संगीत और संस्कृत जैसे विषय शामिल हैं। वहीं, इसमें अधिक पदों वाले विषयों के इंटरव्यू पर असमंजस है।
इस पर आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, पहले मेडिकल ऑफिसर के इंटरव्यू लिए जाएंगे। इसमें 890 पद हैं। यह इंटरव्यू लंबे चलेंगे। इसके बाद ही पीएससी के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर के बड़े पदों वाले विषयों के इंटरव्यू लिए जाएंगे।
हालांकि आयोग यह कोशिश भी कर रहा है कि कम पदों वाले विषयों को समायोजित किया जाए। इन विषयों के इंटरव्यू एक-दो दिन में ही खत्म हो सकते हैं। इसके लिए बीच-बीच में विंडो निकालकर इन विषयों को जोड़ा जा रहा है। वहीं, अधिक पद वाले विषयों के लिए अभी उम्मीदवारों को लंबा इंतजार करना होगा।
ये खबर भी पढ़िए...MPPSC असि. प्रोफेसर रिवाइज्ड एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड
कुल 1900 पद हैं
असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 भर्ती में कुल 23 विषय हैं। सबसे ज्यादा पद कैमिस्ट्री में 199 हैं। कुल 23 विषयों के इंटरव्यू होने हैं। इन सभी के इंटरव्यू में कम से कम दो महीने का समय चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए...MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2026 में कितने पदों के लिए आएगा विज्ञापन, द सूत्र खुलासा
यह भी इंटरव्यू कराना है
मेडिकल ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ ही आयोग को फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा-2025 के इंटरव्यू भी कराना होंगे। यह भी साल 2026 में ही प्लान किया जाना है।
मेडिकल ऑफिसर में भी लंबा समय लगेगा
मेडिकल ऑफिसर के 890 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पिछले साल शुरू की गई थी। एक बार प्रक्रिया स्थगित हो चुकी थी और इंटरव्यू भी निरस्त हो चुके थे। अब दूसरी बार प्रक्रिया शुरू हुई है। आयोग की यह प्राथमिकता में है और क्योंकि विज्ञापन भी पहले के हैं, इसलिए इसे पहले कराया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...MPPSC और ESB के परीक्षा कैलेंडर में ADPO, फूड सेफ्टी, पटवारी, TET1 नहीं, क्या होगा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us