एमपी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती : खाली पड़े सैकड़ों पद, लेकिन भर्ती सिर्फ 23 पदों पर

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए पहले 13 वैकेंसी की नोटिफिकेशन जारी की थी। बाद में, दस और पद जोड़े गए, जिससे कुल पदों की संख्या 23 हो गई। हालांकि विभागों में सैकड़ों पद खाली होने की जानकारी पीएससी तक नहीं पहुंचाई।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
MPPSC Assistant Engineer Vacancy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MPPSC Assistant Engineer Vacancy : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) पदों के लिए पहले 13 रिक्तियों की नोटिफिकेशन जारी की थी। बाद में, दस और पद जोड़े गए, जिससे कुल पदों की संख्या 23 हो गई। हालांकि, सूचना के अधिकार (Right to Information) के तहत मिली जानकारी से पता चला है कि विभिन्न विभागों में सैकड़ों पद खाली हैं, लेकिन विभागों ने यह जानकारी पीएससी तक नहीं पहुंचाई।

इन विभागों में 23 पदों पर हो रही है भर्ती

पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) में 6 पद स्वीकृत किए गए हैं। आदिम जाति और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग (Tribal and Scheduled Caste Welfare Department) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department) में दो-दो पद हैं। जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) में तीन पद स्वीकृत किए गए हैं, जो विद्युत और यांत्रिकी (Electrical and Mechanical) के लिए हैं। हाल ही में, पीएससी ने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के दस पद और जोड़े हैं, जिससे कुल पदों की संख्या 23 हो गई है।

पिछली भर्तियों की स्थिति

अगर पिछली भर्तियों की बात करें, तो 2021 में 493 पदों के लिए एक बड़ी भर्ती आई थी। इसके बाद, 2022 में केवल 36 पदों के लिए भर्ती हुई। वहीं, 2023 में कोई भी भर्ती नहीं निकाली गई। अब 2024 में सिर्फ 23 पदों की भर्ती हो रही है, जो उम्मीदवारों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

 ये खबर भी पढ़िए...

IIT में पढ़ने का सपना होगा पूरा : इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इंदौर आईआईटी ने खोले दरवाजे

विभागों में खाली पदों की स्थिति

सूचना का अधिकार (RTI) के तहत, एक उम्मीदवार द्वारा जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) से  प्राप्त जानकारी के मुताबिक असिस्टेंट इंजीनियर के 155 पद खाली पड़े हैं। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) में असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 643 पद हैं, जिनमें से 386 पद भरे हुए हैं और 257 पद अब भी खाली हैं। हालांकि, नोटिफिकेशन में केवल 6 रिक्त पदों की घोषणा की गई है, जिससे उम्मीदवारों में नाराजगी देखी जा रही है।

 ये खबर भी पढ़िए...

पोस्ट थीं 76 और भर्ती कर दिए 157, SAGAR के डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती घोटाला

पटवारी भर्ती घोटाला : ESB की संविदाकर्मियों वाली लिस्ट में 600 अयोग्य!

भर्ती प्रक्रिया लेकर उठ रहे सवाल 

इस बार हाउसिंग बोर्ड (Housing Board) और नगरीय प्रशासन विभाग (Urban Administration Department) के पदों की घोषणा नहीं की गई है। वहीं, हर साल कई असिस्टेंट इंजीनियर के पद सेवानिवृत्ति (Retirement) के कारण रिक्त होते जा रहे हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि जितने पद सेवानिवृत्ति से खाली हो रहे हैं, वे भी नहीं भरे जा रहे हैं, जिससे भर्ती प्रक्रिया में लेकर सवाल उठने लगे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...

आरक्षक भर्ती घोटाला में 3 महिला पुलिसकर्मी समेत 6 को जेल, एक ने दी जान

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग Right to Information Assistant Engineer मध्य प्रदेश समाचार मध्यप्रदेश न्यूज़ mppsc