MPPSC राज्य सेवा परीक्षा में भी ला रही नेगेटिव मार्किंग, अब सभी परीक्षाओं में होगा

MPPSC अब राज्य सेवा और अन्य सभी वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग लागू करेगा। परीक्षा की गुणवत्ता सुधारने और कट-ऑफ को संतुलित करने के लिए यह फैसला लिया है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
mppsc state service exam 2026 negative marking
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC राज्य सेवा परीक्षा) ने एक अहम फैसला लेते हुए अब सभी वस्तुनिष्ट (आब्जेक्टिव बेस) परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग लागू करने का फैसला कर लिया है। पहले असिस्टेंट प्रोफेसर 2025 की आए भर्ती विज्ञापन में इसे लागू किया गया और इसकी सूचना एक लाइन में दी गई। वहीं अब द सूत्र को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार इसे राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा व अन्य सभी परीक्षाओं में लागू किया जाएगा।

mppsc

राज्य सेवा परीक्षा 2026 में होगा लागू

आयोग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन (MP News) 31 दिसंबर बुधवार को रात को किसी भी समय जारी हो जाएगा। इसमें प्री परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग सिस्टम रहेगा। यह पहली बार होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें...MPPSC स्टेट इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 में केवल 32 पद, इसमें भी 23 पद दिव्यांग के लिए

ये भी पढ़ें...MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर 2025 भर्ती में 19 विषयों के 1239 पदों पर आया विज्ञापन

क्यों हो रहा है लागू

आयोग ने बताया कि यह फैसला इसलिए हो रहा है ताकि परीक्षा (mp education news) में गुणत्ता को सुधारा जाए और इसका फायदा  मेहनती उम्मीदवारों को मिल सके। अभी देखने में आ रहा है  कि प्री का कटआफ 80 फीसदी और इससे अधिक जाता है। नेगेटिव मार्किंग होने पर यह कटआफ भी निंयत्रण में आएगा और इसका लाभ पढ़ने वालों को ही मिलेगा। इसलिए यह सभी परीक्षाओं में लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...MPPSC में विदिशा की पिंकेश लता रघुवंशी नई सदस्य नियुक्त, अब संख्या चार हुई, 1 पद अभी भी रिक्त

ये भी पढ़ें...डॉक्टर्स फ्री में सीख सकेंगे मेडिकल एआई, एक्सपर्ट देंगे ट्रेनिंग

MP News PSC Education news mppsc mp education news MPPSC राज्य सेवा परीक्षा
Advertisment