डॉक्टर्स फ्री में सीख सकेंगे मेडिकल एआई, एक्सपर्ट देंगे ट्रेनिंग

मेडिकल सेक्टर में एआई का इस्तेमाल सिखाने के लिए NBEMS ने फ्री कोर्स लॉन्च किया है। मेयो क्लिनिक और हार्वर्ड के एक्सपर्ट्स इस कोर्स के लिए ट्रेनिंग देंगे। कौन कौन इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये सब जानने के लिए खबर आखिरी तक पढ़ें।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
free medical ai course doctors nbems
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...

  • NBEMS ने मेडिकल एजुकेशन के लिए एआई प्रोग्राम लॉन्च किया।

  • यह कोर्स पूरी तरह से मुफ्त और ऑनलाइन है।

  • मेयो क्लिनिक और हार्वर्ड जैसे संस्थान ट्रेनिंग देंगे।

  • इसके लिए कोडिंग या टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है।

  • सफलतापूर्वक पूरा करने पर डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

डॉक्टर AI के जरिए करेंगे इलाज

मेडिकल जगत में अब एक नई क्रांति आने वाली है। NBEMS ने मेडिकल एजुकेशन में एआई प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम पूरी तरह से फ्री (Free AI Course) रखा गया है। अब डॉक्टर मरीजों का बेहतर इलाज कर सकेंगे। एआई की मदद से बीमारियों का पता जल्दी चलेगा। यह कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों के लिए शानदार है। फैकल्टी मेंबर्स भी इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए..Distance Education क्यों बन रहा स्टूडेंट्स का पसंदीदा तरीका, जानें इसके टॉप 5 फायदे

कोर्स की पूरी जानकारी 

यह कोर्स पूरे 6 महीने तक चलने वाला है। इसमें कुल 20 लाइव ऑनलाइन सेशन होंगे। हर मॉड्यूल में नई और आधुनिक जानकारी मिलेगी। इस ट्रेनिंग का सबसे बड़ा मकसद इलाज के दौरान मरीज की सुरक्षा है। साथ ही डॉक्टरों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक जागरूक बनाना है। इससेवे पूरे भरोसे के साथ बेहतर इलाज दे सकें।

ये खबर भी पढ़िए...MP New Education Policy, कॉलेज छात्र चुन सकेंगे मनपसंद सब्जेक्ट

दिग्गज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर देंगे ट्रेनिंग

इस कोर्स की सबसे बड़ी खासियत इसके ट्रेनर हैं। दुनिया के बेहतरीन संस्थानों के फैकल्टी यहां क्लास लेंगे। इसमें मेयो क्लिनिक और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं। ऑक्सफोर्ड और IISc बेंगलुरु के एक्सपर्ट भी पढ़ाएंगे। IIM लखनऊ के प्रोफेसर भी जानकारी साझा करेंगे। इतने बड़े विशेषज्ञों से सीखना एक बड़ा मौका है।

ये खबर भी पढ़िए...India Education Hub : भारत के इस शहर में कितनी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज हैं

कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई?

इस कोर्स के लिए कुछ एलिजिबल शर्तें तय हैं। मौजूदा NBEMS ट्रेनी इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साल 2020 के बाद वाले छात्र भी इसके लिए एलिजिबल हैं। मान्यता प्राप्त विभागों के फैकल्टी भी इससे जुड़ सकते हैं। आपको आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा। वहां संगम लिंक पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...एजुकेशन न्यूज: Alkem Foundation Scholarship भारतीय छात्रों को कर रहा हायर एजुकेशन के लिए फाइनेंसियल सपोर्ट, करें अप्लाई

 अटेंडेंस और सर्टिफिकेट का नियम

कोर्स के लिए प्रतिभागियों को 75% अटेंडेंस होना जरूरी है। अटेंडेंस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने आप रिकॉर्ड होगी। लिंक क्लास से 30 मिनट पहले एक्टिव होगा। क्लास शुरू होने के 30 मिनट बाद लिंक बंद होगा। देरी से आने पर अटेंडेंस नहीं लग पाएगी। आखिरी में एक ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट देना होगा। इसे पास करने पर ही डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा।

MBBS छात्रों तक पहुंचेगा प्रोग्राम

अभी यह कोर्स सिर्फ सीनियर डॉक्टरों के लिए है। जल्द ही यह MBBS तक पहुंचेगा। NBEMS प्रेसिडेंट अभिजात शेठ ने यह पुष्टि की है। उनका मकसद डॉक्टरों को प्रोग्रामर बनाना नहीं है। वह चाहते हैं कि डॉक्टर एआई को समझें। इससे सुरक्षित लोकल एआई इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा। भविष्य में हर डॉक्टर एआई टूल्स का इस्तेमाल करेगा। 

आपके लिए जरूरी सलाह

  1. फ्री होने के कारण इसमें सीटों के लिए होड़ मच सकती है, इसलिए फौरन रजिस्टर करें।

  2. क्लास शुरू होने से 20 मिनट पहले लॉगिन कर लें ताकि अटेंडेंस में दिक्कत न आए।

  3. ग्लोबल एक्सपर्ट्स के लेक्चर दोबारा नहीं मिलेंगे, इसलिए मुख्य बातों को डायरी में लिखें।

MBBS एजुकेशन न्यूज IIM एजुकेशन NBEMS Free AI Course
Advertisment