/sootr/media/media_files/2025/12/31/mppsc-state-engineering-exam-2025-notification-2025-12-31-12-23-34.jpg)
MPPSC Recruitment: मप्र लोक सेवा आयोग की स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा 2025 का विज्ञापन 30 दिसंबर रात को जारी हो गया है। इसमें एक बार फिर उम्मीदवारों को निराशा हाथ लगी है।
जहां 400 जैसे पदों की मांग की जा रही थी। वहीं केवल 32 पद ही विज्ञापन (mppsc notification 2025) में आए हैं। वहीं जल संसाधन विभाग सिविल में आए सर्वाधिक 21 पद, सभी के सभी दिव्यांग कैटेगरी के लिए है।
वहीं इसी विभाग के विद्युत/यांत्रिकी के चार (MP News) में से दो पद दिव्यांग कैटेगरी कै है। इस तरह 32 पदों में से दिव्यांग कैटेगरी के 23 पदों को निकाल दिया जाए तो अन्य पद केवल 9 बचते हैं।
इस तरह निकले हैं 32 पद
जल संसाधन विभाग सिविल इंजीनियर 21 पद- सभी पद दिव्यांग में विविध कैटेगरी के लिए है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 3 पद- अनारक्षित 0, एससी 2, एसटी 0, ओबीसी 1, ईडब्ल्यूएस 0
जल संसाधान विभाग विद्युत/यांत्रिकी 7 पद - अनारक्षित 4, एससी 1, एससी 1, ओबीसी 0, ईडब्ल्यूएस 0, इसमें दिव्यांग के लिए दो पद
किसान कल्याण विभाग सहायक इंजीनियर 1 पद मात्र -एसटी 1
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/31/mppsc-2025-12-31-12-26-41.jpeg)
विज्ञापन में ये पद दिव्यांग के
स्टेट इंजीनियरिंग के भर्ती विज्ञापन जल संसाधान विभाग (indore mppsc) के 21 पद जारी हुए हैं। इसमें अनारक्षित के 6, एससी के 7, एसटी के 1, ओबीसी के 4 व ईडब्ल्यूएस के 3 पद है।
ये सभी दिव्यांग की विविध कैटेगरी के लिए है। दिव्यांग की कैटेगरी ओएच में 1, वीएच व एचएच कैटेगरी में 6-6 व एमडी में 8 पद यानी सभी 21 पद दिव्यांग कैटेगरी के है।
वहीं जल संसाधन विद्युत/यांत्रिकी विभाग में 4 पद है इसमें दिव्यांग के लिए दो पद रखे गए हैं जो एचएएच और एमडी कैटेगरी के एक-एक है।
ये भी पढ़ें...MPPSC असि. प्रोफेसर रिवाइज्ड एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड
इस तरह कैटेगरी में पद
कुल 32 पदों में से अनारक्षित कैटेगरी में 10 पद है। वहीं एससी कैटेगरी के लिए 10 पद आए हैं। लेकिन ओबीसी वर्ग के लिए पांच ही पद हैं। इसी तरह एसटी के लिए केवल तीन पद ही विज्ञापित हुए हैं। उधर ईडब्ल्यूएस के लिए कुल 4 पद आए हैं।
इस तरह 32 पद
अनारक्षित- 10, एससी 10, एसटी 3, ओबीसी 5, ईडब्ल्यूएस 4- कुल 32 कुल
वहीं इसमें से दिव्यांग के लिए कुल 23 पद।
गैर दिव्यांग के लिए फिर पदों की स्थिति
इस तरह दिव्यांग कैटेगरी के 23 पद हटा दिए जाएं तो गैर दिव्यांग कैटेगरी में केवल 9 ही पद है। इसमें
परीक्षा 22 मार्च को होगी
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से 19 फरवरी के बीच में किए जा सकेंगे। वहीं परीक्षा 22 मार्च को आयोजत होगी।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/31/mppsc-2025-12-31-12-19-55.jpeg)
इसके पहले कब कितने पद आए
स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा में साल 2021 में 493 पद, साल 2022 में 36 पद, 2023 में पद नहीं आए और 2024 में 23 पद ही आए थे। अब इस बार फिर केवल 32 पद ही आए हैं और इसमें भी ओबीसी, एसटी जैसी कैटेगरी को भारी निराशा हाथ लगी है।
इसे लेकर उम्मीदवार सोशल मीडिया पर विरोध भी जताने लगे हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि जब ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण है तो इतने पद इस भर्ती में कहां पर, यह किस सिस्टम से पद आरक्षित कर बांटे गए हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/31/mppsc-2025-12-31-12-29-22.jpeg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us