MPPSC फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट जारी, द सूत्र ने पहले ही बता दी थी डेट

MPPSC ने फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। 'द सूत्र' ने दो दिन पहले ही अपनी रिपोर्ट में पक्का कर दिया था कि रिजल्ट इसी महीने आएगा। इस भर्ती में कुल 123 पदों पर भर्ती होनी है।

author-image
Manya Jain
New Update
mppsc food safety officer result 2026 out
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • रिजल्ट हुआ जारी: आयोग ने फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट घोषित किया।

  • पदों में बड़ा इजाफा: कुल पद 67 से बढ़ाकर अब 123 कर दिए गए हैं।

  • 87% मुख्य भाग: 109 पदों के लिए 382 उम्मीदवार इंटरव्यू हेतु सफल।

  • 13% प्रोविजनल: 14 पदों के लिए 98 उम्मीदवारों को पास किया गया।

  • जल्द होंगे इंटरव्यू: परीक्षा के बाद अब इंटरव्यू के लिए तैयारी तेज हो गई है।

NEWS IN DETAIL

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जैसा कि 'द सूत्र' ने दो दिन पहले ही अपनी रिपोर्ट में पक्का कर दिया था कि रिजल्ट इसी महीने आएगा। इस भर्ती में कुल 123 पद थे, जिनके लिए चयन प्रक्रिया दो हिस्सों में बांटी गई है।

मुख्य भाग (87%) के 109 पदों के लिए कुल 382 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। वहीं, प्राविधिक (13% प्रोविजनल) के 14 पदों के लिए 98 उम्मीदवार पास हुए हैं। अब इन सभी उम्मीदवारों के लिए जल्द ही इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उम्मीदवार  आफिशियल लिंक  पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

देखें रिजल्ट...

17 साल बाद आया था भर्ती नोटिफिेकेशन

17 साल बाद 2025 में फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन आया था, जिसमें 122 पद थे। यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही थी। लेकिन बीच में केंद्र सरकार ने इस पद के लिए नियमों में बदलाव कर दिया, जिससे भर्ती का विज्ञापन रद्द हो गया। 

फिर जब नया विज्ञापन आया, तो पद घटाकर 67 कर दिए गए। ये बदलाव वित्त विभाग के एक फार्मूले की वजह से हुआ था, जिसमें कहा गया था कि रिक्त पदों को तीन साल में भरना है।

तो विभाग ने वित्तीय साल 2024-25 और 2025-26 के लिए मिलाकर 67 पद जारी किए। आयोग ने इसकी परीक्षा 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की, जिसमें करीब 42 हजार उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।

फिर यह 56 पद कैसे बढ़े

बाकी पदों (mppsc food safety officer update) के लिए उम्मीदवार फिर से तैयारी में लग गए थे। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार आयोग बाकी पदों के लिए भी परीक्षा लेगा। लेकिन आयोग के पास विभाग से कोई डिमांड नहीं आई, जिस कारण इसे परीक्षा कैलेंडर में शामिल नहीं किया गया।

फिर विभाग ने वित्त विभाग से बात की और उनसे मंजूरी मांगी कि बाकी के 56 पद इसी भर्ती में जोड़ दिए जाएं, ताकि बार-बार परीक्षा की प्रक्रिया न करनी पड़े और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत पूरी भर्ती एक साथ हो जाए। 

भर्ती के नियम के मुताबिक, ये पद 2026-27 में वित्त विभाग से मंजूर होने थे, लेकिन लंबी प्रक्रिया (mppsc food safety officer vacancy 2025) को देखते हुए विभाग ने मंजूरी दे दी। इसके बाद विभाग ने आयोग को डिमांड लैटर भेजकर इन पदों को जोड़ने का अनुरोध किया।

पद जोड़ने का यह है नियम

आयोग के नियम के मुताबिक, किसी भी भर्ती परीक्षा में रिजल्ट आने से पहले पद जोड़े जा सकते हैं। जैसे राज्य सेवा परीक्षा (MP News) में अगर पद जोड़ने हों, तो वह प्री के रिजल्ट आने से पहले ही जोड़े जाते हैं।

इसका कारण यह है कि कटऑफ अंक इसी आधार पर तय होते हैं और उसी के हिसाब से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट अभी नहीं आया है, इसीलिए इसमें पद जोड़ दिए गए।

खबरें ये भी...

MPPSC के मेडिकल ऑफिसर के 1832 पदों के लिए 70 दिन चलेंगे इंटरव्यू, फूड सेफ्टी ऑफिसर पर ये जानकारी

MPPSC की फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा इसी साल कराने की तैयारी, फीस होगी रिफंड, NEYU ने यह की मांग

MP Sarkari Naukri : मध्यप्रदेश में फूड सेफ्टी ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा में परीक्षा सेंटर के लिए बदला नियम, अब सभी को इंदौर नहीं

MP News mppsc food safety officer mppsc food safety officer vacancy 2025 फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती
Advertisment