/sootr/media/media_files/2025/03/26/YAEDQa65jZnYDv5Rfai6.jpeg)
The sootr
MP News : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से स्टूडेंट्स ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर आयोग ने संज्ञान ले लिया है। हाईकोर्ट के कुछ मामलों में आदेश हुए हैं। इसके बाद पीएससी ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। वहीं, उम्मीदवार भी तारीख बढ़ाने के साथ ही परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे, हालांकि अभी परीक्षा की तारीख नहीं बढ़ाई गई है।
ये खबर भी पढ़ें : MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 के रिजल्ट पर रोक के हाईकोर्ट फैसले के मतलब, क्या है विवाद
15 दिन आगे बढ़ी आवेदन की तिथि
आयोग ने सूचना जारी की है कि- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग हेतु विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापकों, ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी के पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन क्रमांक 17/2024 से 44/2024 आयोग की वेबसाइट पर 30 दिसंबर 2024 को जारी किए गए हैं। उक्त विज्ञापन अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 रखी गई थी। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न याचिकाओं के संबंध में दिए गए अंतरिम आदेशों के अनुपालन में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि समस्त अभ्यर्थियों के लिए इस तरह बदली जाती है।
ये खबर भी पढ़ें : MPPSC की कई भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जल्द होंगे जारी | कुछ के हाथ लगेगी निराशा
खास जानकारी
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 10 अप्रैल 2025 (दोपहर 12.00 बजे)
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि - 12 अप्रैल 2025 (दोपहर 12.00 बजे)
ये खबर भी पढ़ें :MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2024 को लेकर फिर बवाल | अब क्या करेगा आयोग
आयोग ने यह भी आवश्यक सूचना दी है-
जिन याचिकाओं में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम आदेश देते हुए याचिकाकर्ताओं को आवेदन करने की अनुमति दी गई है, वे माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश की प्रति के साथ याचिका के मूल विषयवस्तु का उल्लेख करते हुए आयोग को अभ्यावेदन प्रस्तुत करेंगे। जिसमें उनके मोबाइल नंबर तथा ईमेल का अनिवार्य रूप से उल्लेख करना होगा। याचिकाकर्ताओं से अभ्यावेदन प्राप्त होने पर ऑनलाइन आवेदन की लिंक याचिकाकर्ताओं के ईमेल पर प्रेषित की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : MPPSC से उम्मीदवारों ने की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग
1800 से ज्यादा पदों के लिए होनी है परीक्षा
लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2024 के इंटरव्यू इसी साल होने वाले हैं। 1800 से ज्यादा पदों के लिए यह परीक्षा दो चरणों में होनी है। इसके अलावा, स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस सहित अन्य परीक्षाएं भी इसी साल होंगी। इन सभी के इंटरव्यू भी इसी वर्ष के अंत तक होने वाले हैं।
ये खबर भी पढ़ें : MPPSC, अवैध फीस वसूली समेत इन मुद्दों पर आज जबलपुर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
उम्मीदवारों ने की थी अपील
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार स्टूडेंट्स ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से अपील करते हुए कहा, "हमेशा छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने वाले MPPSC विभाग से इस बार भी निवेदन है कि इस परीक्षा को आगे बढ़ाया जाए। जिससे अधिकतम एवं योग्य उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सके।