MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू शेड्यूल जारी, 18 अगस्त सें होंगे
मप्र लोक सेवा आयोग ने 2024 राज्य सेवा परीक्षा के इंटरव्यू शेड्यूल की घोषणा की है। 339 उम्मीदवारों के इंटरव्यू 18 अगस्त से शुरू होंगे। आयोग के पास केवल तीन सदस्य हैं, लेकिन फिर भी इंटरव्यू अगस्त में समाप्त हो जाएंगे।
INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू शुरू कर दिए हैं और अब इसके बाद तय शेड्यूल के हिसाब से अगस्त माह से राज्य सेवा परीक्षा 2024 के भी इंटरव्यू शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए आयोग ने सूचना जारी कर दी है। इंटरव्यू के लिए कुल 339 उम्मीदवार है।
फिलहाल आयोग में चेयरमैन सहित कुल तीन ही मेंबर है, ऐसे में इंटरव्यू बोर्ड तीन ही बने हैं, इसके चलते हर दिन औसतन 40-50 उम्मीदवारों के ही इंटरव्यू हो पाते हैं। हालांकि कम उम्मीदवार के चलते राज्य सेवा परीक्षा 2024 के सभी अभ्यर्थियों के इंटरव्यू अगस्त माह में ही खत्म हो जाएंगे।
यह सूचना जारी की गई है
आयोग द्वारा सूचना जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि राज्य सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू 18 अगस्त से होंगे। इसके लिए 8 अगस्त से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।
राज्य सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू की तारीखें घोषित: मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू 18 अगस्त से शुरू होने की जानकारी दी है।
आधिकारिक सूचना: आयोग ने बताया कि इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड 8 अगस्त से डाउनलोड किए जा सकेंगे। कुल 339 उम्मीदवारों के इंटरव्यू होंगे।
इंटरव्यू बोर्ड की संख्या: आयोग के पास तीन सदस्य हैं, जिसके कारण हर दिन औसतन 40-50 उम्मीदवारों के इंटरव्यू किए जाएंगे। इसके बावजूद अगस्त महीने में सभी इंटरव्यू समाप्त हो जाएंगे।
राज्य सेवा परीक्षा 2024 के उम्मीदवार: इस परीक्षा में 110 पदों के लिए 339 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं, जिनमें विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित पदों की संख्या भी बताई गई है।
राज्य सेवा 2024 में इतने उम्मीदवार
राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2024 बीते साल 21 से 26 अक्तूबर 2024 हो हुई थी। यह परीक्षा कुल 110 पदों के लिए हुई थी। इसमें करीब तीन हजार उम्मीदवार बैठे थे, जिसमें पदों के तीन गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है।
कुल 110 पदों में से 87 फीसदी फार्मूले में 102 पद रखे गए हैं, जिसके लिए 306 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। वहीं 13 फीसदी प्रोवीजनल रिजल्ट कैटेगरी में कुल 8 पद रखे हुए हैं, इसके लिए 33 उम्मीदवारों को सफल घोषित गिया गया है।
इंटरव्यू के लिए कुल 339 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं। इसमें अनारक्षित कैटेगरी के लिए 45 पद, एससी में 14, एसटी के लिए 17, ओबीसी में 20, ईएडब्लूय 14 पद है। मप्र राज्य सेवा परीक्षा | मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा | पीएससी राज्य सेवा परीक्षा | एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा | मप्र लोक सेवा आयोग इंटरव्यू शेड्यूल | MP Mains Interview Schedule