/sootr/media/media_files/2026/01/05/mppsc-2026-01-05-20-22-22.jpg)
mppsc state service exam 2026
Indore.मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2026 के परीक्षा पैटर्न को लेकर औपचारिक सूचना जारी कर दी है। इस संबंध में द सूत्र ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि अब प्री में नेगेटिव मार्किंग शुरू की जाएगी। साथ ही बताया था कि अब कितने अंक काटे जाएंगे।
प्री में अब 200 की जगह 300 अंक का पेपर
प्री परीक्षा में सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र जो अभी 200 अंक (100 प्रश्न) का होता था। वह अब 300 अंक का कर दिया गया है। अब इसमें एक प्रश्न 2 अंक की जगह 3 अंक का होगा। इसी तरह सी सेट यानी सामान्य अभिरूचि परीक्षण का प्रश्नपत्र भी अब सौ प्रश्न लेकिन 300 अंक का होगा। इन्हें करने के लिए दो-दो घंटे का समय रहेगा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/05/mppsc-2026-01-05-20-22-50.jpeg)
MPPSC अध्यक्ष ने सीएम डॉ. मोहन यादव को बताया, एक साल में 2844 पदों पर की भर्ती
गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेंगे
यह प्रश्न पत्र 200 की जगह 300 अंक करने की सीधी वजह है कि इससे अंकों के कैलकुलेशन में आसानी हो। गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक ही कटेंगे। जैसा कि द सूत्र ने पहले ही खुलासा कर दिया था। पहले 200 अंक का प्रश्नपत्र होने पर समस्या आ रही थी कि एक प्रश्न दो अंक का होने से गलत उत्तर के एक तिहाई अंक कटने पर यह 0.66 अंक कटते। लेकिन अब 3 अंक का प्रश्न होने पर एक तिहाई अंक कटने पर सीधे-सीधे 1 अंक कटेगा। इससे कैलकुलेशन आसान रहेगा। इसलिए प्रश्नपत्र में हर प्रश्न को अब दो की जगह 3 अंक का कर दिया गया है।
एमपी पीएससी ने 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर एक साल पहले किया घोषित, 13 परीक्षाओं के संभावित समय बताए
इससे गुणवत्ता बढ़ेगी, कटआफ कम होगा
जानकारों का कहना है कि इससे गुणवत्ता बढ़ेगी और जो अभी कटऑफ 80 फीसदी तक जा रहा था इसमें भी कमी आएगी। कारण यह है कि अब उम्मीदवार तुक्का लगाने से हिचकेंगे, जिससे पढ़ने वाले उम्मीदवार को इसका लाभ होगा।
एमपी पीएससी एडीपीओ परीक्षा-2021 की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ी, अब 16 अक्टूबर को एग्जाम
एमपी पीएससी 2023 के रिजल्ट का इंतजार बरकरार, 2024 के होंगे परिणाम जारी
राज्य सेवा परीक्षा में केवल 155 पद आए हैं
इस बार मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा में केवल 155 पद आए हैं। इसके पहले 2025 में 158 पद और 2024 में केवल 110 पद ही आए थे। इसके चलते उम्मीदवारों में निराशा है। हालांकि इस बार राज्य वन सेवा का भी नोटिफिकेशन आया है। लेकिन इसमें भी केवल 36 पद है जिसमें वन संरक्षक के केवल 6 पद है। वहीं वन क्षेत्रपाल के 30 पद है जो पूरे बैकलाग के हैं। इसमें एससी के लिए 10 और एसटी के लिए 20 पद है। अनारक्षित व ओबीसी के लिए कोई पद नहीं है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us