काम में लापरवाही पर MPUDC की सख्त कार्रवाई, सात ठेकेदार ब्लैकलिस्ट

मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी (MPUDC) ने सात ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया। इन ठेकेदारों पर गुणवत्ता में कमी और समय पर काम न पूरा करने का आरोप था।

author-image
The Sootr
New Update
mpudc strict action
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in Short

  • MPUDC ने सात ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया, जिन्होंने लापरवाही और देरी की।
  • ठेकेदारों द्वारा काम की गुणवत्ता और समय में कमी पाई गई।
  • ब्लैकलिस्ट किए गए ठेकेदारों में तापी प्रीस्ट्रेस्ड प्रोडक्ट्स, जैन इंजीनियरिंग वर्क्स और ओम कंस्ट्रक्शन शामिल हैं।
  • MPUDC के MD संकेत भोंडवे ने गुणवत्ता, पारदर्शिता और समय पर काम का महत्व बताया।
  • सभी ठेकेदारों को अनुबंध शर्तों का पालन करने की चेतावनी दी गई।

News in Detail

मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी (MPUDC) ने काम में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। कंपनी ने अलग-अलग परियोजनाओं में गड़बड़ी, नियमों के उल्लंघन और काम में भारी देरी पाए जाने पर सात ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

MPUDC के मुताबिक इन ठेकेदारों द्वारा न तो काम की गुणवत्ता ठीक पाई गई और न ही समय पर काम पूरा किया गया। कई मामलों में काम की प्रगति भी संतोषजनक नहीं थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें...बुरहानपुर में जल आवर्धन योजना में देरी पर MPUDC पर तमतमाई विधायक, मंत्री विजयवर्गीय ने भी माना धीमे काम से हुई देरी

ब्लैकलिस्ट किए गए ठेकेदार

ब्लैकलिस्ट किए गए ठेकेदारों में तापी प्रीस्ट्रेस्ड प्रोडक्ट्स लिमिटेड, जैन इंजीनियरिंग वर्क्स, इंदौर, सेंट्रल इंडिया इंजीनियरिंग, मल्टी अर्बन इन्फ्रा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नागपुर, ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ब्रजमोहन शर्मा और लखनलाल गुप्ता, टीकमगढ़ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...सस्पेंड AC आबकारी मंदाकिनी दीक्षित पर FIR के लिए याचिका, शराब ठेकेदार से हर महीने 7.5 लाख रिश्वत मांगने के आरोप

ये भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

ये भी पढ़ें...जल जीवन मिशन की 280 एजेंसियों समेत 22 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट, 141 अफसरों को नोटिस, जानें वजह

कंपनी की योजनाएं आम लोगों से जुड़ी

MPUDC के प्रबंध संचालक IAS संकेत भोंडवे ने कहा कि कंपनी की योजनाएं आम लोगों से जुड़ी हैं। इसलिए काम की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समय पर पूरा होना जरूरी है। उन्होंने साफ कहा कि काम में लापरवाही, अनुशासनहीनता या समझौते की शर्तों को तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

कंपनी ने यह भी चेतावनी दी है कि सभी ठेकेदारों को तय तकनीकी मानकों और अनुबंध की शर्तों का पालन करना होगा। ऐसा नहीं करने पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश ब्लैकलिस्ट IAS संकेत भोंडवे ठेकेदार ब्लैकलिस्ट मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी
Advertisment