/sootr/media/media_files/2026/01/23/mp-top-news-2026-01-23-21-52-19.jpg)
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
उज्जैन में दो समुदायों में तनाव, बस जलाईं, बाजार बंद, धारा 144 लगाई
उज्जैन के तराना में शुक्रवार को भी दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बाजार बंद हैं और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने एक बस में आग लगा दी। इससे पहले पूर्व पार्षद आजाद खान की स्क्रैप दुकान में भी आग लग गई थी। पार्षद का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...
आईपीएस अभिषेक तिवारी का इस्तीफा, वीरता पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित
मध्यप्रदेश कैडर के IPS अभिषेक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रतलाम, बालाघाट और सागर में एसपी रह चुके IPS ABHISHEK TIWARI फिलहाल दिल्ली में पदस्थ हैं। वे NTRO (नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...
एमपी में सरकारी स्कूल और शिक्षकों की स्थिति पर अब हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों की स्थिति पर अब जबलपुर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। खासतौर पर, शिक्षकों की गंभीर कमी और स्कूलों की बदहाली को लेकर राज्य सरकार से विस्तृत जानकारी हलफनामे के जरिए पेश करने का आदेश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को तय की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...
सस्पेंड AC आबकारी मंदाकिनी दीक्षित पर FIR के लिए याचिका, शराब ठेकेदार से हर महीने 7.5 लाख रिश्वत मांगने के आरोप
शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना से पांच दुकानों के बदले हर महीने 7.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने की आरोपी देवास की सहायक आयुक्त आबकारी मंदाकिनी दीक्षित सस्पेंड हो चुकी है। इस सस्पेंशन को दीक्षित ने चुनौती दी है जिसमें हाईकोर्ट ने राहत नहीं दी। उधर इसी मामले में ठेकेदार की मां हाईकोर्ट पहुंच गई है। इसमें दीक्षित पर FIR की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने अब कनाडिया थाना प्रभारी टीआई को 28 जनवरी को पेश होकर जवाब देने के आदेश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...
इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज की 500 करोड़ की जमीन सरकारी घोषित, कलेक्टर कोर्ट का फैसला, 3 दिन छुट्टी, अब राहत नहीं
इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज की 500 करोड़ की जमीन को सरकारी घोषित कर दिया गया है। इस मामले में कलेक्टर कोर्ट (Collector Court ) में तीन माह से सुनवाई चल रही थी। प्रबंधन ने हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक याचिका दाखिल की। 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से उनकी याचिका खारिज होने के बाद अब कलेक्टर शिवम वर्मा की कोर्ट ने औपचारिक आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...
भागीरथपुरा कांड : दूषित पानी से 27वीं मौत, अस्पताल में 10 लोग भर्ती
भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण एक और मौत हो गई है। 83 वर्षीय विद्या बाई महिला ने उल्टी और दस्त के कारण दम तोड़ा। इस घटना के बाद मरने वालों की संख्या 27 तक पहुंच गई है। इससे पहले आज ही 63 साल के बद्री मौत हो गई थी। प्रसाद को उल्टी-दस्त के कारण 17 जनवरी को अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें टीबी भी था। वर्तमान में अरविंदो अस्पताल में 10 लोग भर्ती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...
आजीविका मिशन: शहरों को अनुदान-गांव पर रोक, महिला वित्त विकास निगम मजबूर
मध्य प्रदेश में अफसरशाही की खींचतान से उन लाखों ग्रामीण महिलाओं को बड़ा नुकसान हो रहा है, जो स्व-सहायता समूहों के जरिए आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रही हैं। मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) से राज्यभर में 5 लाख से अधिक स्व-सहायता समूह जुड़े हैं। इन समूहों के माध्यम से करीब 66 लाख ग्रामीण महिलाएं आजीविका से जुड़ी हैं। सरकार ने इन्हें बैंक ऋण के साथ ब्याज बोझ से राहत देने का भरोसा दिलाया था। आजीविका मिशन का डिजिटल काम अफसरों की आपसी खींचतान से पूरा नहीं होने से यह ब्याज अनुदान अटक गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...
भोपाल नगर निगम की असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
भोपाल नगर निगम में असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों की भर्ती को लेकर चल रही प्रक्रिया पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह आदेश परीक्षा से ठीक पहले जारी किया, जिससे 23 जनवरी को होने वाली भर्ती प्रक्रिया फिलहाल ठहर गई है। मामले में अगली सुनवाई 20 फरवरी को निर्धारित की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...
गोवंश की हत्या और सप्लाई का होगा पर्दाफाश, मास्टरमाइंड असलम कुरैशी पुलिस रिमांड पर
एसआईटी ने गुरुवार को असलम कुरैशी उर्फ चमड़ा को पुलिस रिमांड पर ले लिया है। असलम स्लॉटर हाउस में गोवंश का कत्ल कर गोमांस सप्लाई करता था। कोर्ट ने पुलिस की अर्जी मंजूर करते हुए असलम को 25 जनवरी तक पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके अलावा, गोमांस से भरे कंटेनर के ड्राइवर शोएब को भी रिमांड पर लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...
प्रभात झा के बेटे ने खाली किया सरकारी बंगला, इन नेताओं का खत्म नहीं हो रहा मोह
विधानसभा चुनाव हारने और मंत्री पद गंवाने के बाद भी कुछ नेता अपने सरकारी बंगलों में जमे हुए हैं। बंगले का मोह उनका पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। इस मामले में अफसर भी पीछे नहीं हैं। हालांकि, BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. प्रभात झा के बेटों ने अपने सरकारी बंगले खाली कर दिए हैं। उन्हें सरकार की ओर से यह बंगला खाली करने का नोटिस मिला था। इसी के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। उनके बेटे तुष्मुल झा ने सोशल मीडिया पर बताया कि अब उनका नया पता तुलसी टावर होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...
छाती पर रखा हाथ, पकड़ी कमर और चिल्लाने पर दबाया मुंह: एमपी के अधिकारी संजय जैन पर महिला के गंभीर आरोप
नर्मदापुरम में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक संजय जैन पर केस दर्ज हुआ है। उन पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला का आरोप है कि जैन अक्सर उनके कैबिन में घूमा करते थे और कई बार उनका हाथ पकड़ लेते थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो जैन ने उन्हें नौकरी से हटाने की धमकी दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us